Kushinagar Sees Relief from Heat as Rain Brings Cool Breeze दिन में तेज धूप और उमस, देर शाम धूलभरी हवा के बाद बूंदाबांदी, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Sees Relief from Heat as Rain Brings Cool Breeze

दिन में तेज धूप और उमस, देर शाम धूलभरी हवा के बाद बूंदाबांदी

Kushinagar News - कुशीनगर में लगभग दस दिनों से चल रही गर्मी के बाद रविवार की शाम को धूल भरी हवा के साथ बूंदाबांदी हुई, जिसने लोगों को राहत दी। गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे, लेकिन बारिश के बाद बाजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 28 April 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
दिन में तेज धूप और उमस, देर शाम धूलभरी हवा के बाद बूंदाबांदी

कुशीनगर। करीब दस दिनों से तेज धूप और उमसभरी गर्मी से रविवार की देर शाम थोड़ी राहत मिली, जब धूल भरी हवा चलने के बाद गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। सड़कों, चौराहों और बाजारों से ठेलेवाले अपनी दुकानें समेटकर घरों को चल दिए। बिजली कट गई, लेकिन ठंडी हवा ने उमस भरी गर्मी से राहत दी। वैसे तो चिलचिलाती धूप और गर्मी का मौसम लगभग दस दिनों से बना हुआ था, जिसमें प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए लोग पंखे, कूलर और एसी खरीद रहे थे। जिनके पास ये संसाधन उपलब्ध हैं, उन्हें दुरुस्त करा रहे थे। दोपहर में बदन झुलसाती गर्मी के कारण लोग भरसक घरों से बाहर निकलने से बच रहे थे। सहालग का समय होने के बावजूद गर्मी व धूप के चलते ही लोग शाम चार बजे से बाजार में अपनी जरुरत की वस्तुओं की खरीदारी के लिए निकल रहे थे। इसलिए दोपहर में सुनसान रहने वाली सड़कों पर शाम को चहलपहल बढ़ जा रही थी। कपड़े, आभूषण, घर की रोजमर्रा की जरुरत की वस्तुएं, पुस्तकें व कॉपियां आदि शाम को खरीद रहे थे। इस वजह से रात में नौ बजे तक बाजार गुलजार रह रहा था।

शनिवार को भी दोपहर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चले जाने से लोगों को बेतहाशा गर्मी का सामना करना पड़ा। दिन के करीब तीन बजे आकाश में काले बादल मंडराए, सबको लगा कि बारिश शुरू हो जाएगी, लेकिन बारिश नहीं हुई। उसके बाद फिर से गर्मी और उसम शुरू हो गई। परंतु शाम को करीब सात बजे से धूल भरी हवा चलने लगी और उसके बाद गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। सड़कों पर ठेले-खोमचे लगाए दुकानदार अपनी दुकानें समेटकर घरों को चल दिए। इस दौरान बिजली तो कट गई, लेकिन ठंडी हवा चलने और बूंदाबांदी ने उमसभरी गर्मी से राहत दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।