बाइक की टक्कर से जख्मी मजदूर की मौत, केस
Kausambi News - सरायअकिल थाना क्षेत्र के कुंडारी गांव के पास बाइक की टक्कर से एक अधेड़ मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मजदूर अपने काम से लौटते समय तेज रफ्तार बाइक से...

सरायअकिल थाना क्षेत्र के कुंडारी गांव के समीप बाइक की टक्कर से जख्मी हुए अधेड़ की एसआरएन प्रयागराज में मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक व चालक की तलाश शुरू कर दी है। पिपरी थाना क्षेत्र के औंधन गांव की आरती देवी ने बताया कि उसके पति तिरोज मजदूरी करते थे। 21 अप्रैल की शाम वह कहीं से मजदूरी करके पैदल घर लौट रहे थे। कुंडारी गांव के समीप पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी मजदूर को एसआरएन प्रयागराज में भर्ती कराया गया था। वहां 22 अप्रैल की रात मौत हो गई। क्रिया-कर्म होने के बाद रविवार को मृतक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।