अफसर पहुंचे क्षतिग्रसत डगा पुल, सेतु निगम बनाएगा
Pilibhit News - माधोटांडा-खटीमा मार्ग पर स्थित डगा पुल को सेतु निगम द्वारा मरम्मत किया जाएगा। तीन विभागों की संयुक्त टीम ने पुल का निरीक्षण किया और रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। पुल पर दरारें आ गई थीं, जिसके कारण...

माधोटांडा- खटीमा मार्ग पर क्षतिग्रस्त हुए डगा पुल को सेतु निगम बनवाएगा। तीन विभागों की ओर से हुए संयुक्त निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया गया है। संयुक्त निरीक्षण की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। माधोटांडा से खटीमा जाने वाले मार्ग पर हरदोई ब्रांच नहर के पुल पर दरार आ गईं थी।लोगों ने जब इसे देखा तो उनमें खलबली मच गई थी। लोनिवि की ओर से पुल का निरीक्षण किया गया था। सुरक्षा को लेकर पुल के दोनों ओर दीवार खड़ी कर आवाजाही को रोक दिया गया था। तब से पुल से दीवार के किनारे से दो पहिया वाहन तो जोखिम पार हो रहे लेकिन बड़े वाहन दूसरे पुल से पार हो रहे है। पुल कौन सही कराएगा अथवा बनवाएगा इसको लेकर स्थित स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। पुल को लेकर सिंचाई, लोनिवि और सेतु निगम की ओर से संयुक्त निरीक्षण होना था। गत दिवस में पुल का अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खंड, लोक निर्माण विभाग,अधिशासी अभियंता, सेतु निगम ,एसपी गौतम, सहायक अभियंताआशीष नरवाल, सहायक अभियंता और नवनीत सक्सेना अवर अभियंता ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने पुल के नीचे के हिस्से को बारीकी से देखा साथ ही पुल के ऊपर आईं दरारों को भी देखा। तीनों विभागों के अभियंताओं ने निरीक्षण के बाइ अपनी संयुक्त रिपोर्ट की है। इसे शासन में भेजा जाएगा। सहायक अभियंता एसपी गौतम ने बतायाकि संयुक्त जांच में सेतु निगम की ओर से पुल पर काम कराने का निर्णय हुआ है। अब शासन में रिपोर्ट और प्रस्ताव को भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।