बोले प्रयागराज : अंडर पास को जोड़ने वाली सड़क छोड़ दी अधूरी, ऊबड़-खाबड़ राह पर चलना बन गई मजबूरी
Prayagraj News - प्रयागराज के कर्नलगंज में अंडरपास बनने के बावजूद उस तक पहुँचने वाली सड़क की खराब स्थिति से स्थानीय लोग परेशान हैं। सड़क के गड्ढों के कारण यातायात में दिक्कतें आ रही हैं और पानी की दूषित आपूर्ति जैसी...
प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। कर्नलगंज में महाकुम्भ के पूर्व जब अंडरपास बनना शुरू हुआ तो लोग इस बात से काफी खुश थे कि अब उन्हें आवागमन में सहूलियत होगी लेकिन अंडरपास को जोड़ने वाली सड़क न बनने से जल्द ही लोगों की उम्मीद पर पानी फिर गया। एलनगंज की इस बदहाल सड़क से गुजरना काफी तकलीफदेह साबित हो रहा है। इस मार्ग से देर रात तक लोगों का आना जाना बना रहता है और यातायात का भारी दबाव रहता है। एलनगंज की यह मुख्य सड़क है साथ ही करीब आधा दर्जन मोहल्लों के लोग इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। कुम्भ मेला के दौरान भी इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका जिससे लोगों में काफी नाराजगी है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने ‘बोले प्रयागराज के तहत यहां के बाशिन्दों की समस्या जाननी चाही तो लोगों ने इस दम तोड़ रही सड़क को प्रमुख समस्या बताया साथ ही चोक नाले-नालियां, दूषित पेयजल आपूर्ति और पानी का लो प्रेशर, सीवर लाइनों को न जोड़ना जैसीं समस्याएं गिनाईं। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि कई बार की शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए हैं।
एलनगंज में हालिया बने अंडर पास को जोड़ने वाली सड़क दम तोड़ने के कगार पर है। इसी सड़क से होकर एलनगंज सहित छोटा बघाड़ा, सलोरी, रामप्रिया रोड, घरहरिया एवं जवाहरगंज के लोग आते-जाते हैं। जिन्हें जर्जर सड़क के गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है जो बेहद तकलीफदेह साबित हो रहा है। कुम्भ मेला के पूर्व अंडरपास के निर्माण की जानकारी पर लोगों को पूरी उम्मीद थी कि मेला के दौरान इलाके की सूरत बदल जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस महत्वपूर्ण स्थान की पूरी तरह से अनदेखी कर दी गई। अंडरपास को आधा दर्जन मोहल्लों से जोड़ने वाली इस सड़क को इसके हाल पर छोड़ दिया गया। जिसका खामियाजा हजारों लोग रोज भुगत रहे हैं। अंडर पास के ठीक पहले सड़क और अंडरपास की ऊंचाई में इतना गैप है कि ठोकर लगने से आए दिन स्कूटी एवं बाइक सवार गिर जाते हैं। कई बार सवारियों से भरा ई -रिक्शा भी पलट चुका है। सड़क के गड्ढों के कारण वाहन रेंगते हुए निकलते हैं जिससे पहले निकलने की होड़ में आए दिन लोगों में चिक-चिक होती रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व में तत्कालीन नगर आयुक्त, स्थानीय पार्षद सहित विभागीय जिम्मेदारों से की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इसके साथ ही सड़क के किनारे बना नाला जगह-जगह से खुला हुआ है जो बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। इसे ढकने की सख्त जरूरत बताई जा रही है। गलियों में इंटरलाकिंग उखड़ चुकी है, बिजली का पोल जर्जर होकर गिरने के कगार पर है। गलियों में सीवर के चैम्बर के ढक्कनों की ऊंचाई मार्ग से छह इंच अधिक होने के कारण आए दिन लोग गिरते रहते हैं। लोग समस्याओं का स्थायी निदान चाहते है जो हो नहीं पा रहा है जिससे लोगों में काफी रोष है।
लो प्रेशर के साथ दूषित जलापूर्ति बड़ी समस्या
यहां लोग लम्बे समय से पानी के लो प्रेशर की समस्या से परेशान हैं। लोगों ने बताया कि गर्मी में उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। लो प्रेशर के चलते घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता। साधन संपन्न लोग तो किसी प्रकार मोटर आदि लगाकर टंकी भर लेते है लेकिन साधन विहीन लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक सप्ताह से लोगों के घरों में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। दूषित जलापूर्ति के कारण बीमारी फैलने की पूरी आशंका है। लोगों का कहना है कि पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होकर कहीं सीवर से जुड़ गई है जिसके कारण गंदा पानी घरों में आ रहा है। इसकी पड़ताल कर क्षतिग्रस्त पाइपों को ठीक किया जाए तो लोगों को राहत मिल सकेगी।
सीवर बना लेकिन जोड़ा नहीं गया
यहां पिछले दिनों सीवर लाइन का काम किया गया और गलियों में चैम्बर भी बने हैं लेकिन सीवर लाइन को जोड़ा नहीं गया जिसके कारण इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। सीवर के लिए गलियां खोद दी गईं लेकिन न तो सीवर से लोगों के घरों को जोड़ा गया न ही ठीक से इंटरलाकिंग की गई। चैम्बर बनाते समय भी ऊंचाई का ध्यान नहीं रखा गया इन सब कारणों से तमाम समस्या पैदा हो रही है। लोग शिकायत कर रहे हैं लेकिन शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे समस्या का निदान नहीं हो पा रहा।
नाला-नालियां चोक, गंदगी से परेशान
यहां नाला-नालियों की नियमित सफाई न होने से उनमें सिल्ट जमा हो गया है जिससे पानी का बहाव रुक रहा है। गंदगी और दुर्गंध से लोग परेशान रहते हैं। लोगों की शिकायत है कि नियमित सफाई न होने से नाले-नालियों में गंदा पानी रुका रता है, ऊपर से नाले खुले हुए हैं दुर्गंध और मच्छर बढ़ रहे हैं। लोग बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व नाली की पाइप डाली गई जो काफी पतली है जिसके कारण पानी ठीक से नहीं निकल पा रहा है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराकर नाले नालियों को ढक दिया जाय तो लोगों की परेशानी कम हो सकेगी।
आए दिन लगता है जाम
बदहाल सड़क के गड्ढों के कारण वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत होती है। गड्ढों के कारण वाहन खास तौर पर ई रिक्शा हिचकोले खाते हुए निकलते हैं और हमेशा पलटने का खतरा बना रहता है। वाहनों के गड्ढों में फंसने से जाम लग जाता है। वाहनों के रेंग-रेंग कर निकलने के कारण लोगों में पहले निकलने की होड़ रहती है। सड़क के गड्ढों और मार्ग पर बिखरी गिट्टियों के कारण लोगों के वाहनों के टायर एवं कल पुर्जे भी समय से पहले खराब हो जा रहे हैं। सड़क बन जाए तो लोगों को आए दिन की जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।
शिकायत
1. अंडर पास को जोड़ने वाली सड़क की बदहाली से परेशानी ।
2. सीवर बनने के बावजूद उसे घरों से जोड़ा नहीं गया।
3. लो प्रेशर एवं दूषित जलापूर्ति के कारण पानी की समस्या।
4. नाले-नालियों की नियमित सफाई न होने से उनमें सिल्ट जमा है।
5. खुले नालों के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
सुझाव
1.अंडरपास को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण पूरा किया जाए।
2. सीवर को लोगों के घरों से जोड़कर कर चैम्बरों की ऊंचाई ठी कराई जाए।
3. पानी की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को चिह्नित कर दुरुस्त कराया जाए।
4. नाले नालियों की नियमित सफाई करा कर उनमें जमा सिल्ट निकाली जाए।
5. खुले नालों पर स्लैब डाल कर उसे बंद करने से दुर्घटना का खतरा कम होगा।
--हमारी भी सुनें--
क्षेत्र में बहुत से काम अब तक नहीं हो पाए हैं। समस्याओं को लेकर तत्कालीन नगर आयुक्त को कई बार चिट्ठी भेजी गई लेकिन कुछ नहीं हुआ।-नितिन यादव पूर्व पार्षद
रोड अंडर पास का संपर्क मार्ग खराब है। आने-जाने वालों को समस्या होती है। आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।-अजय पाल
सड़क खराब है। आये दिन जाम लगता है। वाहनों की आवाजाही से धूल भी उड़ती है जिससे समस्या होती है।-श्रीष त्रिपाठी
पुल के ठीक नीचे सड़क ऊंची-नीची है। जिससे आये दिन ई-रिक्शा पलट जाते हैं। सवारियां चोटिल हो जाती हैं।-सनी
अंडर पास बनने के बाद ट्रैफिक लोड बढ़ गया है। वाहनों की आवाजाही बढ़ी है। सड़क खराब है जिससे जाम लगता है।-रामबाबू यादव
रोड से सटी गली में सीवर लाइन बिछाई गई थी। जब से गली क्षतिग्रस्त है पुलिया टूटी है। आए दिन लोग चोटिल होते हैं।-अशोक अग्रवाल
सड़क और गली दोनों ही क्षतिग्रस्त है। मार्ग से आने-जाने में समस्या होती है। मार्ग बन जाए तो लोगों की परेशानी दूर हो।-अंकुर यादव
गली न बनने से आने और जाने में दिक्कत होती है। मलबा भी पड़ा है जिससे मार्ग और संकरा हो गया है। पता नहीं कब सड़क बनेगी। - अश्वनी कुमार
गली में प्रवेश करने वाली पुलिया टूटी है। इसी मार्ग से लोग आते-जाते हैं। दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। पुलिया बन जाए तो सुविधा होगी।-मनीष दीक्षित
सीवर लाइन बिछाने के लिए मार्ग खोदा गया था। तब से अब तक इसे बनाया नहीं गया है। गली क्षतिग्रस्त है, यह बननी चाहिए।-प्रदीप साहू
अंडर पास मुख्य मार्ग है। यह मार्ग बदहाल होने के चलते आये जाम की समस्या होती है। सड़क पर धूल उड़ती रहती है।-रंजीत कुमार
काफी समय से गली में मलबा पड़ा है। रास्ता और भी संकरा हो गया है। मलबा हटाकर गली बननी चाहिए तब राहत होगी।-प्रेम सिंह
घर को जोड़ने वाली गली खराब है। आये दिन बच्चे गिरकर चोटिल होते हैं। सड़क की दशा में ठीक नहीं है। कोई सुनने वाला नहीं है।-अनिल कपूर
गली में बिजली का पोल टेढ़ा हो गया है। हादसा होने का खतरा बना रहता है। गली बने और पोल ठीक होने चाहिए।-महेश चंद्र
नाली की पुलिया क्षतिग्रस्त है। लोगों की उसमें गिरने की संभावना बनी रहती है। इसे जल्द बनना चाहिए। नालों को ढकना चाहिए।-अरुण कुमार
सड़क बनने की बात कही गई थी लेकिन अब तक इसे बनाया नहीं जा सका है। सड़क पर बिछी गिट्टियां फैल रही हैं जिससे लोग चोटिल होते हैं।-अमन यादव
मेन रोड के बगल की गली क्षतिग्र्रस्त है। बिजली का पोल टेढ़ा है। पुलिया टूटी हुई है। यह की समस्याएं दूर होनी चाहिए।-अभिषेक यादव
अंडर पास को जोड़ने वाली सड़क न बनने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम लगता है। यह मुख्य मार्ग है। जल्द बनना चाहिए।-विपिन शर्मा
बोले जिम्मेदार -
अंडरपास के पास की सड़क के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस सड़क को नगर निगम को बनाना है, टेंडर हो चुका है, शीघ्र सड़क बन जाएगी।-प्रीती गुप्ता, पार्षद, एलनगंज
सड़कों का काम पीडीए, नगर निगम एवं पीडब्लूडी तीनों विभाग देखते हैं। यदि यह सड़क नगर निगम के अंतर्गत है तो शीघ्र निर्माण करा दिया जाएगा।-दीपेन्द्र यादव, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।