Heavy Rain and Hail Forecast in Muzaffarpur Temperature Drops Significantly मौसम : सात डिग्री गिरावट के साथ तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे पहुंचा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsHeavy Rain and Hail Forecast in Muzaffarpur Temperature Drops Significantly

मौसम : सात डिग्री गिरावट के साथ तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे पहुंचा

-अधिकतम तापमान 7.4 डिग्री की कमी के साथ 25.6 डिग्री पर पहुंचा -न्यूनतम तापमान में

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 April 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
मौसम : सात डिग्री गिरावट के साथ तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे पहुंचा

-सुबह में नमी की मात्रा 100 प्रतिशत तो दोपहर में 90 प्रतिशत हुआ रिकॉर्ड

-मंगलवार को भी तेज हवा के साथ बारिश औेर ओलावृष्टि की संभावना

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।

मुजफ्फरपुर बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण हुई बारिश का असर जिला के तापमान पर भी पड़ा। रविवार की रात और सोमवार सुबह हुई बारिश से दिन का तापमान में काफी कमी आई। यह सामान्य से 10.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री तक की गिरावट देखी गई। इससे रविवार को सामान्य स्थिति पर पहुंचा तापमान फिर सामान्य से नीचे चला गया। वहीं हवा में नमी की औसत मात्रा 95 प्रतिशत पर पहुंच जाने से हल्के उमस से लोगों को गुजरना पड़ा।

वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार की सुबह भी हल्की बारिश हुई। हालांकि पूरे दिन बादलों के उमड़ने घुमड़ने के बावजूद बारिश नहीं हुई। जबकि शाम में तीन बजे के बाद थोड़ी देर के लिए धूप निकली। जबकि पूरे दिन 5 किमी की गति से पछुआ हवा चलती रही। इस बीच बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई। 7.4 डिग्री की कमी के साथ यह 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। इस तरह यह सामान्य से 10.3 डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री नीचे 20 डिग्री पर पहुंच गया। जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम रहा। इस कारण लोगों को जलन वाली गर्मी से छुटकारा मिला।

पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि मंगलवार तक जिले में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। कहीं-कहीं ठनका गिरने का भी अनुमान है। जबकि इस दौरान तेज गति से हवा चल सकती है और ओले भी गिरने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।