बाराचट्टी में विस चुनाव को लेकर एनडीए की हुई बैठक
आगामी विधानसभा चुनाव में बाराचट्टी सीट पर एनडीए के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। सभी ने एकजुट होकर निर्णय लिया कि एनडीए को फिर से जीत दिलानी है। कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी और सीएम नीतीश के विकास कार्यों को...

आगामी विधानसभा चुनाव में बाराचट्टी सीट पर एनडीए के कब्जे को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक के दौरान एक स्वर से निर्णय लिया गया कि बाराचट्टी विधानसभा सीट पर एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का कब्जा बरकरार रखना है। इसके लिए एनडीए घटक दल के सभी कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव की तैयारी में लग जाए। पीएम मोदी और सीएम नीतीश के चलाए जा रहे विकास कार्यों को समाज के निचले तबके तक पहुंचाएं और लोगों से एक मजबूत सरकार के लिए एनडीए गठबंधन को जिताने की अपील करना है। इस मौके पर जदयू अध्यक्ष संजीव कुमार, बीजेपी अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, हम पार्टी अध्यक्ष माधुरी कुमारी, शारदा देवी, अजीत कुमार सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।