चार लोगों पर मारपीट कर चेन छीन लेने का केस
Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। सीजेएम के आदेश पर हाटा कोतवाली पुलिस ने चार नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों पर मारपीट कर गले का चेन छीन लेने का केस दर्ज किया ह

पडरौना, निज संवाददाता।
सीजेएम के आदेश पर हाटा कोतवाली पुलिस ने चार नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों पर मारपीट कर गले का चेन छीन लेने का केस दर्ज किया है। घटना इस वर्ष 24 फरवरी की रात सुकरौली कस्बे की बतायी जा रही है। तहरीर देने के बाद हाटा कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली थी।
सुकरौली कस्बा निवासी आकाश सिंह पुत्र रामहित सिंह ने सीजेएम कोर्ट में वाद दाखिल किया था कि वह इस वर्ष 24 फरवरी की रात 8 बजे अपने परिचित अम्बेश यादव उर्फ आदित्य पुत्र रामसमुझ, दीपक मौर्या उर्फ अश्वनी पुत्र ब्रहमानन्द मैर्या, विवेक पाठक उर्फ रामेश्वर पाठक निवासी सुकरौली, कोतवाली हाटा के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने नीजी वाहन से जा रहा था। इस दौरान सुकरौली बड़ी ओवरब्रिज के नीचे काफी लम्बा जाम लगा हुआ था। उसके वाहन के पीछे एक चार पहिया वाहन थी, जिसमें कुछ व्यक्ति नशे के हालत में बैठे थे और हम लोगों से बार बार गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए बोल रहे थे जबकि गाड़ी जाम के कारण आगे बढ़ने की स्थिति में नहीं थी। वह गाड़ी से नीचे उतर उनके वाहन के पास गया और जाम के चलते गाड़ी आगे न बढने की समस्या बताया तो गाड़ी में बैठे सभी लोग उतर कर उसे मारने पीटने लगे। उसके साथ रहे परिचित बीच बचाव करने पहुंचे तो उन लोगों ने उन्हें भी मारा पीटा। मारपीट के दौरान उन लोगों ने उसके गले से 60 हजार रुपये का चेन छीन लिया। उसने घटना की तहरीर हाटा कोतवाली पुलिस को दी मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टे आरोपियों के पक्ष से उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की। न्यायालय ने हाटा कोतवाली पुलिस को केस दर्ज कर विवेचना किये जाने का आदेश दिया। आदेश के अनुपालन में पुलिस ने दीपक मद्धेशिया पुत्र अशोक मद्धेशिया निवासी बेलवा बाजार थाना महुआडीह जिला देवरिया, दिब्यांशु गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता, अंकित गुप्ता पुत्र आत्मा गुप्ता, राजेश गुप्ता पुत्र रामजी गुप्ता निवासी सुकरौली बाजार कोतवाली हाटा एवं कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।