पीएफ, एरियर की मांग को कर्मियों ने किया प्रदर्शन
Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां में संविदा सफाई कर्मचारियों ने पीएफ और एरियर न मिलने के कारण प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि वरुण गुप्ता ने कर्मचारियों से बात की और उन्हें...

पलियाकलां। नगर पालिका में तैनात संविदा सफाई कर्मचारियों ने पीएफ व एरियर का न मिलने के कारण प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया। मामले की सूचना पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों से बात कर जल्द से जल्द एरियर दिलाने का आश्वासन दिया। नगर पालिका के सफाई कर्मियों का कहना था कि उनको कई साल से पीएफ व एरियर का पैसा नहीं मिल रहा है। जिससे उनके सामने परेशानियां आ रही हैं। इसी को लेकर मेला गेट के सामने पालिका की टंकी के पास सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और अपना बकाया पीएम व एरियर दिलाने की मांग की। सूचना पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि वरुण गुप्ता मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनका बकाया दिलवाएंगे। इसी बात को लेकर सभी सफाई कर्मचारी उनकी बात पर सहमत हो गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।