Gau Tuskers Arrested in Smuggling Case 22 Cattle Seized फरार गौ तस्कर खमरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGau Tuskers Arrested in Smuggling Case 22 Cattle Seized

फरार गौ तस्कर खमरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा

Lakhimpur-khiri News - खमरिया थाना पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी के मामले में एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 22 गौवंशों से भरी ट्रक को पकड़ा, जिसमें से एक तस्कर को मौके पर गिरफ्तार किया गया। अन्य दो तस्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 24 Dec 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on
फरार गौ तस्कर खमरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा

प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी के एक मामले में वांछित गौ तस्कर को खमरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खमरिया थाना पुलिस ने 22 गौवंशों से लदी ट्रक थाना क्षेत्र में दरिगापुर के पास पकड़ी थी। पुलिस ने मौके से पश्चिम बंगाल के एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया था जबकि ट्रक पर सवार दो गौ तस्कर पुलिस की कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर निकल भागने में कामयाब रहे। जिनमें से सीतापुर जिले के एक गौ तस्कर को पुलिस ने दबोचा है। सात दिसम्बर की रात ईसानगर थाना क्षेत्र से एक ट्रक में 22 गौवंश भरकर तस्कर ले जा रहे थे। पुलिस टीम ने दरिगापुर चौराहे के पास ट्रक को रोक कर पुलिस ने ट्रक और ट्रक में भरे 22 गौ वंश अपने कब्जे में ले लिए थे। पुलिस ने ट्रक पर सवार गौ तस्कर नूर इस्लाम पुत्र करीमुलहक निवासी दुल्लेपुर थाना इटहर जनपद उत्तरी नीनाजपुर पश्चिम बंगाल को मौके से गिरफ्तार किया था। थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि अभियोग दर्ज करके मौके से गिरफ्तार गौ तस्कर को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। जबकि 2 गौ तस्कर फरार हो गए थे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि उप निरीक्षक प्रदीप कुमार व हेड कांस्टेबल अवधेश बहादुर सिंह ने फरार गौ तस्करों में से इश्तियाक धक्कड़ी उर्फ लकरिया पुत्र बाबू निवासी चहलुआ समोदीडीह थाना तंबौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार गौ तस्कर को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।