Khiri District Improves Ranking on CM Dashboard Jumps 15 Places to 7th in UP 15 पायदान की छलांग लगाकर खीरी रैंकिंग में 7वें स्थान पर आया, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsKhiri District Improves Ranking on CM Dashboard Jumps 15 Places to 7th in UP

15 पायदान की छलांग लगाकर खीरी रैंकिंग में 7वें स्थान पर आया

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर जिले की सीएम डैशबोर्ड पर अप्रैल महीने की रैंकिंग में सुधार हुआ है। खीरी जिला 15 पायदान उठकर यूपी में 7वें स्थान पर आया है। विकास में सबसे ज्यादा सुधार हुआ है, जहां मार्च में जिला 60वें स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 15 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
15 पायदान की छलांग लगाकर खीरी रैंकिंग में 7वें स्थान पर आया

लखीमपुर। सीएम डैशबोर्ड पर अप्रैल महीने की रैंकिंग में खीरी जिले की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। ओवरऑल रैंकिंग में 15 पायदान की छलांग लगाकर जिला यूपी में 7वें स्थान पर आया है। सबसे ज्यादा विकास की रैंकिंग में सुधार हुआ है। मार्च में जहां विकास की रैंकिंग में जिला 60वें स्थान पर था वहीं अप्रैल में 25वें स्थान पर आया है। कई विभागों की योजनाएं हैं जो लगातार डी व ई ग्रेड में आ रही हैं। इनमें सुधार हो तो रैंकिंग और अच्छी हो सकती है। सीएम डैशबोर्ड पर जारी की गई रैंकिंग में पहले स्थान पर महराजगंज जिला रहा है।

वहीं दूसरा स्थान झांसी को मिला है। खीरी, ललितपुर और शाहजहांपुर एक साथ सातवें स्थान पर आया है। पीलीभीत जिला 12वें और बरेली को 14वां स्थान मिला है। जिलों के विकास व राजस्व की रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने जारी होती है। डैशबोर्ड पर दर्ज सभी योजनाओं की प्रगति विभाग दर्ज करते हैं। इसी के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। खीरी जिले की योजनाओं में सुधार हुआ है। ओवरआल 15 पायदान की छलांग जिले ने लगाई है वहीं विकास में सबसे ज्यादा रैंकिंग में सुधार हुआ है। मार्च महीने में विकास की रैंकिंग जहां 60वें स्थान पर थी वहीं अप्रैल में 25वें स्थान पर रही है। इसी तरह से राजस्व की रैंकिंग पांचवें स्थान पर रही है। इन विभागों की योजनाएं रहीं फिसड्डी बेसिक शिक्षा विभाग के निपुण असेस्मेंट टेस्ट में ई ग्रेड मिली है। इसी तरह से डेयरी डेवलपमेंट में डेयरी कोऑपरेटिव सोसायटी में ई ग्रेड आई है। बेसिक के एमडीएम छात्र उपस्थिति में सी, जलजीवन मिशन में सी, फैमिली आईडी में सी, पब्लिक वर्क व टूरिज्म में सी गेड मिली है। पीएम सूर्य घर, नई रोड निर्माण और सड़कों की मरम्मत में डी ग्रेड मिली है। निपुण असेस्मेंट टेस्ट में विभाग सुधार की बात कह रहा है लेकिन डैशबोर्ड पर लगातार ई ग्रेड आ रही है। बताया जाता है कि इसके लिए डीएम के माध्यम से निदेशालय को पत्र लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।