माता पूर्णागिरि मंदिर मेला में उमड़े भक्त, हवन किया
Lakhimpur-khiri News - कठिना नदी के किनारे माता पूर्णा गिरी मंदिर पर भव्य मेला आयोजित हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किया और मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां डालीं। मेले की शुरुआत हवन से हुई और गांव वालों ने भंडारे एवं कन्या...

कठिना नदी के पुराने पुल पर जंगल के किनारे माता पूर्णा गिरी मन्दिर पर धूमधाम से मेला लगा। हजारों श्रद्धांलुओं ने मन्दिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया। यहां मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां डालीं। यह मेला महेशपुर में पुराने पुल के पास कठिना नदी के किनारे और जंगल के पास बने माता पूर्णा गिरी मन्दिर पर लगता है। मेले की शुरुआत हवन कराकर हुई। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई और देर शाम तक लगी रही। गांव वालो के सहयोग से भंडारे और कन्या भोज का आयोजन किया गया। पुजारी चेतराम, परमेश्वर दीन, प्रधान अमर सिंह, मनोज कुमार, लालू शर्मा, रमेश पंच, संजय कुमार, श्याम सिंह, संदीप शर्मा, प्रेमराज, सोबरन, जितेंद्र कुमार, नन्हें, अजय सिंह सहित गांव वालो का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।