फिरौती के लिए हुआ था बालक का अपहरण, पांच गिरफ्तार
Lakhimpur-khiri News - मितौली के राजेपुर गांव में एक 7 वर्षीय बच्चे का अपहरण हुआ था। पुलिस ने खुलासा किया कि यह फिरौती के लिए किया गया था। बदमाशों ने बच्चे को एक रिश्तेदार के गांव में छोड़ दिया और भाग गए। पुलिस ने सीतापुर...

मितौली। क्षेत्र के राजेपुर गांव से एक दिन पहले हुए मासूम के अपरहण के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि बालक का फिरौती के लिए अपहरण हुआ था, लेकिन पुलिस की नाकेबंदी से घबराए बदमाश उसे एक रिश्तेदार के गांव में छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने सीतापुर जिले के तीन बदमाशों समेत उनके लिए मुखबिरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मितौली थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी हरिनाम पाल का 7 वर्षीय मासूम बेटा अगम शुक्रवार दोपहर लापता हो गया था। बच्चों ने तीन बाइक सवारों को उसे बीच में बिठाकर ले जाते देखा था। सूचना पर एसएचओ शिवाजी दुबे व सीओ शमशेर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे एसपी संकल्प शर्मा भी पहुंचे। पुलिस की घेराबंदी के चलते बदमाश सीतापुर जिले के मथना गांव के पास मासूम को छोड़कर चले गए थे। एसएचओ शिवाजी दुबे ने बताया कि पूछताछ के दौरान बच्चे ने गांव के ही मुन्नालाल का नाम बताया था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसके बाद एक-एक कर पांच अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गांव के ही मुन्नालाल व अनुपम ने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चे का अपरहण करने के बाद फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन गांव का मुन्नालाल सुबह से ही बच्चे का अपहरण करवाने की तैयारी था। वह लगातार बच्चे पर नजर जमाए था। दोपहर को उसने बच्चे को बेर खिलाने के बहाने बुलाकर बाइक सवार अंकित कुमार, शिवम गौतम निवासीगण नरवहनपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर व विवेक कुमार निवासी महेवा थाना महोली सीतापुर के हवाले कर दिया। तीनों बाइक सवार बच्चें को नहर के रास्ते सीतापुर की तरफ लेकर निकल गए। इसी दौरान अपरहण की सूचना पर पुलिस के सक्रिय होने से मुन्नालाल व अनुपम घबरा गया। उसने अपने साथियों को फ़ोन कर बच्चे को उसकी बुआ के गांव मथना सीतापुर छोड़ने की बात कही। जिसके बाद वह तीनों बच्चे को बुआ के घर के पास छोड़कर फरार हो गए। एसपी खीरी संकल्प शर्मा ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25,000 हजार रुपए इनाम घोषित किया है।
बच्चे से लगाव देख रची अपहरण की साजिश
हरिनाम पाल की शादी के काफी समय बाद मन्नतों से अगम का जन्म हुआ था। इसी वजह से परिवार के लोग उससे काफी जुड़ाव रखते थे। उसके जन्म के समय हरिनाम ने पूरे गांव की दावत की थी। अगम, मितौली कस्बे के के एसएम इंटर कालेज का यूकेजी का छात्र है। हरिनाम ने स्कूल वैन चालक को खास हिदायत दे रखी थी कि वह उसके बच्चे को सीधा स्कूल ले जाएं। वापस में उसके मां-बाप के ही सुपुर्द करें। इसके अलावा हरिनाम जहां कहीं भी जाता था अपने बच्चों को साथ में ही रखता था। यह सब देखकर गांव के मुन्नालाल को अपहरण की साजिश रचने पर विवश कर दिया। मुन्नालाल को लगा कि इतना प्रेम करने वाला बाप अपने बेटे के अपहरण पर उसे फिरौती जरूर देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।