संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन से पहले परखी गईं तैयारियां
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में अलीगंज के कबीर धाम आश्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई। उनकी सुरक्षा टीम ने एसडीएम और सीओ के साथ बैठक की। भागवत 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आश्रम...

गोला गोकर्णनाथ। अलीगंज के कबीर धाम आश्रम पर आयोजित सत्संग में आठ अप्रैल को संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन के मद्देनजर तैयारियां परखी गईं। उनकी सुरक्षा टीम के अधिकारी ने एसडीएम व सीओ गोला के साथ आश्रम में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की और निर्देश दिए। एसडीएम गोला विनोद गुप्ता ने बताया कि आठ अप्रैल को कबीर धाम स्थित आश्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत का आगमन प्रस्तावित है। वह आठ अप्रैल को दोपहर 12 बजे आश्रम पहुंचेंगे और सत्संग में हिस्सा लेंगे। भागवत सड़क मार्ग से आश्रम पहुंचेंगे। इस दौरान उनका उद्बोधन होगा और वह संतों से मुलाकात करेंगे। शाम चार बजे के करीब उनकी वापसी का समय बताया गया है। एसडीएम ने बताया कि मोहन भागवत की सुरक्षा के इंतजामों की परख व प्रोटोकॉल के लिए सुरक्षा अधिकारी रविवार को गोला पहुंचे। इसके बाद सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कई निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान पुलिस, लोक निर्माण विभाग, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।