यज्ञ के साथ ही रामलीला के मंचन ने किया आकर्षित
Lakhimpur-khiri News - नौरंगाबाद के पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में श्री शतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन रामलीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने ताड़का वध, अहिल्या उद्धार और धनुष भंग की लीलाएं प्रस्तुत कीं। दर्शकों ने भगवान...

सिंगाही, संवाददाता। नौरंगाबाद के पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन यज्ञ के साथ ही रामलीला का सरस मंचन हुआ। इसमें कलाकारों ने ताड़का वध, अहिल्या उद्धार और धनुष भंग की लीला प्रस्तुत की। दर्शक इसकी समाप्ति तक डटे रहे। वृंदावन के मुकुट बिहारी शर्मा की श्री निर्बांक कृष्णलीला मंडली ने बहुत आकर्शक ढंग से रामलीला का मंचन किया। प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण की धनुर्विद्या की ख्याति सुनकर ऋषि विश्वामित्र उन्हें राजा दशरथ से मांगने आए। उन्होंने जंगल में मारीच, सुबाहु और ताड़का जैसे राक्षसों के यज्ञ, तप व पूजा में बाधा डालने की जानकारी देते हुए उनसे रक्षा के लिए श्रीराम और लक्ष्मण को मांगा।
ताड़का और सुबाहु का श्रीराम द्वारा वध होते ही रामलीला पंडाल में मौजूद दर्शकों ने भगवान श्रीराम का जयघोष किया। अहिल्या उद्धार और धनुष भंग का मंचन देख श्रद्धालु गद्गद हो गए। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि यदुवेंद्र अवस्थी सहित टीचर बलविंदर सिंह, बबलू मिश्र, ओमप्रकाश पाल, डॉ. पौरुष गुप्ता, छोटेलाल यादव, दयाशंकर भार्गव, छंगालाल सगरवंशी, नंदकुमार गौतम और विजय तिवारी आदि मौजूद रहे। उधर श्रद्धालुओं ने रामलीला देखने के साथ ही यज्ञशाला का परिक्रमा भी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।