Traffic Chaos on NH 730 Delays and Jam at Faradhan Railway Crossing Affecting Travelers जाम की आफत: एनएच 730 पर मुसीबत बना फरधान, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTraffic Chaos on NH 730 Delays and Jam at Faradhan Railway Crossing Affecting Travelers

जाम की आफत: एनएच 730 पर मुसीबत बना फरधान

Lakhimpur-khiri News - एनएच 730 पर लखीमपुर, सीतापुर और लखनऊ की यात्रा करने वालों को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सीतापुर फोरलेन बंद होने और फरधान कस्बे पर अधूरे ओवरब्रिज के कारण यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 March 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
जाम की आफत: एनएच 730 पर मुसीबत बना फरधान

एनएच 730 से लखीमपुर, सीतापुर और लखनऊ तक की यात्रा करने वालों पर दोहरी मार पड़ रही है। अव्वल तो 25 मार्च तक सीतापुर फोरलेन बंद होने के कारण यात्रियों को लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है। उससे बड़ी मुसीबत एनएच पर पड़ने वाला फरधान कस्बा है। यहां अधूरे ओवरब्रिज और रेलवे क्रासिंग पर जाम ने यात्रियों को बेहाल कर दिया है। इस जगह पर प्रतिदिन लगभग हर आधे घंटे बाद जाम लगता है। वजह है यहां की रेलवे क्रासिंग का बैरियर। कभी मालगाड़ी संटिंग, कभी इंजन की संटिंग तो कभी ट्रेन गुजरने पर ये फाटक बंद हो जाता है। इसके बाद इस ब्रिज पर 40-40 मिनट तक वाहन फंस जाते हैं। इससे व्यापारियों, दफ्तर जाने वालों, स्कूली बच्चों और मरीजों तक को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।

बताते चले फरधान रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की स्थिति यह हो जाती है कि कभी-कभी तो ट्रकों और बसों की लंबी कतारें आधा किलोमीटर तक लग जाती हैं। फाटक खुलते ही वाहनों की भीड़ एक साथ निकलने की कोशिश करती है जिससे अफरातफरी और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रविवार को भी फरधान रेलवे क्रॉसिंग पर लंबा जाम लग गया। जिसमें छोटे-बड़े कई वाहन घंटों तक फंसे रहे और रेंगते नजर आए। जहां फरधान रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से लोग परेशान हैं। वहीं सीतापुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए हरगांव रेलवे क्रॉसिंग पर पुल निर्माण के चलते रूट डाइवर्जन की समस्या भी बढ़ गई है। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। जिससे सीतापुर की ओर जाने वाले लोगों को यातायात की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। उनका समय और ईंधन दोनों बर्बाद हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द से जल्द फ्लाईओवर बनाया जाए या फिर फाटक बंद होने के समय को नियंत्रित किया जाए। जिससे राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।