हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Lakhimpur-khiri News - दाउदपुर के गिरधपुर निवासी 27 वर्षीय आशीष सिंह एक सप्ताह पहले हादसे में घायल हुए थे। लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी शुक्रवार को मौत हो गई। यह हादसा अलीगंज के पास हुआ था, जब आशीष अपनी बहन का...

दाउदपुर। फूलबहेड थाना क्षेत्र के गिरधपुर निवासी एक युवक का एक हफ्ता पूर्व हादसे में घायल हो गया था। लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। हादसा गोला कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज के पास हुआ था। फूलबहेड थाना क्षेत्र के गिरधपुर निवासी 27 वर्षीय आशीष सिंह अपनी बहन का तिलक लेकर अलीगंज गए थे। बताते हैं तिलक के दौरान आशीष अलीगंज कुछ सामान लेने जा रहे थे कि पीछे से उन्हें तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घायलावस्था में आशीष को घरवाले ट्रामा सेंटर लेकर गए जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी।
आशीष की पिछले साल ही शादी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।