उदयपुर झाल पर मिली दिव्यांशी की लाश
Lakhimpur-khiri News - पसगवां में शनिवार को शारदा नहर में डूबी सात वर्षीय दिव्यांशी का शव सोमवार को बरामद किया गया। दो दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसका शव उदयपुर नहर झाल पर मिला। दिव्यांशी किशनपुर अजीत निवासी अतुल...

पसगवां। शनिवार को शारदा नहर में डूबी सात वर्षीय दिव्यांशी का शव सोमवार सुबह उदयपुर नहर झाल पर बरामद हुआ। दो दिन से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद प्रशासन को सफलता हाथ लगी, लेकिन यह समाचार गांव में गहरा शोक लेकर आया। ग्राम किशनपुर अजीत निवासी अतुल प्रजापति की पुत्री दिव्यांशी शनिवार दोपहर खेलते समय नहर में गिर गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रविवार को जलस्तर कम करके तलाशी अभियान को तेज किया गया था। सोमवार की सुबह उदयपुर झाल पर दिव्यांशी का शव मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया। बच्ची की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, वहां मातम छा गया। दिव्यांशी के घर में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।