छप्परनुमा दुकान में आग लगाने का आरोप, शिकायत
Lakhimpur-khiri News - आजादनगर घोला की निवासी महिला गीता ने अपने घर और दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। उसने संपूर्णानगर पुलिस को तहरीर दी है और दो लोगों को नामजद किया है। महिला का कहना है कि आग लगने से उसका किराना...

आजादनगर घोला निवासी महिला ने उसके घर और छप्परनुमा दुकान में आग लगाने का आरोप लगाते हुए संपूर्णानगर पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें दो लोगों को नामजद भी किया गया है। आजादनगर घोला निवासी महिला गीता पत्नी मोहन ने कहा है कि उसके घर और छप्परनुमा दुकान में आठ फरवरी को किसी ने आग लगा दी। जिससे उसका किराने का सामान और अन्य चीजें भी आग में जलकर राख हो गईं। मौके से उसने कुछ लोगों को भागते देखा था और उसे शक है कि सुमेरनगर निवासी दो लोगों ने उसकी दुकान जलाई है जो पहले भी उसको यहां न रहने देने की धमकी दे चुके हैं। मामले में पुलिस को युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग महिला ने की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।