हर ठिकाने पर लाजर मसीह के लिए अलग मोबाइल और इंटरनेट उपलब्ध था
Lucknow News - मोबाइल की चैट और कॉल डिटेल दिखाकर कई घंटे हुई पूछताछ रिमांड के तीसरे

मोबाइल की चैट और कॉल डिटेल दिखाकर कई घंटे हुई पूछताछ रिमांड के तीसरे दिन भी कई सवालों पर चुप्पी साधे रहा
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
महाकुम्भ में आतंकी घटना करने के प्रयास में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी लाजर मसीह ने खुलासा किया है कि दिल्ली व गुड़गांव में उसे जहां शरण दिलाई जाती थी, वहां उसके लिए नया मोबाइल, सिम और इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध रहता था। रिमाण्ड के तीसरे दिन लाजर ने कई जानकारियां एटीएस को दी।
एटीएस ने उससे यह भी जानने की कोशिश की कि प्रयागराज में उसके पहुंचने पर कौन-कौन मदद करने पहुंचता। इस पर उसने कोई जानकारी न होने की बात कही। लाजर मसीह की रिमाण्ड अवधि एक अप्रैल तक है। लाजर के नेटवर्क को पता करने के लिए उसे रिमाण्ड पर लिया गया है। तीन दिन की पूछताछ में उसने अपने मिशन से जुड़े ज्यादातर सवालों पर चुप्पी साध ली थी। पासपोर्ट के बारे में भी उसने ज्यादा जानकारी नहीं दी। हालांकि पुलिस को यह पता चल चुका है कि गाजियाबाद में किसने उसका फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट तैयार करने का ठेका लिया था। इस व्यक्ति का भी पता लगाया जा रहा है।
करीबियों ने दूसरो के नम्बर से फोन किए
लाजर ने यह भी बताया कि उससे सम्पर्क करने वाले राहगीरों का मोबाइल लेकर कोड वर्ड में बात करते थे। यही वजह है कि काफी समय तक उसके बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी। वह जहां रहता था, वहां आसपास के लोगों से बात ही नहीं करता था। एटीएस के साथ एसटीएफ के दो अफसरों ने भी लाजर से सवाल जवाब किए हैं।
रविन्द्र को रिमाण्ड पर लिया
एटीएस ने फिरोजाबाद आर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी रविन्द्र कुमार को शुक्रवार सुबह रिमाण्ड पर ले लिया। उससे अभी सामान्य पूछताछ ही की जा सकी है। एटीएस सूत्रों का कहना है कि उससे शनिवार को एटीएस के अधिकारी पूछताछ करेंगे। उससे यह जानने की कोशिश होगी कि उसके साथ साठगांठ में सौरभ के अलावा और कौन लोग थे। उसने अब तक कौन-कौन सी जानकारियां पाक की खुफिया एजेन्सी आईएसआई तक पहुंचाई है। उसे हनी ट्रैप में फंसाने वाली नेहा शर्मा ने उसे अपने बारे में और क्या जानकारियां दी थी।
एटीएस फिरोजाबाद आर्डिनेस फैक्ट्री के कर्मचारी रविन्द्र कुमार से भी पूछताछ करेगी। रविन्द्र हनीट्रैप में फंस कर कई गोपनीय जानकारी आईएसआई को उपलब्ध करा रहा था। रविन्द्र की रिमाण्ड 28 अप्रैल से शुरू होगी। उसकी रिमाण्ड तीन अप्रैल तक रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।