BBAU Students Demand Auditorium Renamed After Dadasaheb Phalke बीबीएयू के डीएमसीजे हॉल को दादा साहेब फाल्के के नाम रखने की मांग, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBBAU Students Demand Auditorium Renamed After Dadasaheb Phalke

बीबीएयू के डीएमसीजे हॉल को दादा साहेब फाल्के के नाम रखने की मांग

Lucknow News - लखनऊ के बीबीएयू के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने दादा साहेब फाल्के सभागार का नामकरण करने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि इस नामकरण से भारतीय सिनेमा के प्रति सम्मान बढ़ेगा। छात्र वेद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 5 Feb 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
बीबीएयू के डीएमसीजे हॉल को दादा साहेब फाल्के के नाम रखने की मांग

लखनऊ। बीबीएयू के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने विवि में संचालित जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग हॉल का नाम भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के सभागार नाम रखने की मांग की है। बुधवार को छात्रों ने कुलसचिव और कुलपति को पत्र लिखा है। छात्र वेद प्रकाश ने बताया कि जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में फिल्म एवं थिएटर पाठ्यक्रम संचालित हो रहा है। ऐसे में सभागार का नामकरण दादा साहेब के नाम करना एक सराहनीय कदम होगा। छात्र वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी छात्र सभागार को बेहतरीन बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही यहां फिल्म से जुड़ी गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। विवि प्रशासन को भी सभागार का नाम दादा साहेब कर देना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।