बीबीएयू के डीएमसीजे हॉल को दादा साहेब फाल्के के नाम रखने की मांग
Lucknow News - लखनऊ के बीबीएयू के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने दादा साहेब फाल्के सभागार का नामकरण करने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि इस नामकरण से भारतीय सिनेमा के प्रति सम्मान बढ़ेगा। छात्र वेद...

लखनऊ। बीबीएयू के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने विवि में संचालित जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग हॉल का नाम भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के सभागार नाम रखने की मांग की है। बुधवार को छात्रों ने कुलसचिव और कुलपति को पत्र लिखा है। छात्र वेद प्रकाश ने बताया कि जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में फिल्म एवं थिएटर पाठ्यक्रम संचालित हो रहा है। ऐसे में सभागार का नामकरण दादा साहेब के नाम करना एक सराहनीय कदम होगा। छात्र वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी छात्र सभागार को बेहतरीन बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही यहां फिल्म से जुड़ी गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। विवि प्रशासन को भी सभागार का नाम दादा साहेब कर देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।