Coaching Director Accused of Harassment in Nigohan Victim Reports Incident कोचिंग सेंटर में छात्रा से संचालक ने की छेड़छाड़, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCoaching Director Accused of Harassment in Nigohan Victim Reports Incident

कोचिंग सेंटर में छात्रा से संचालक ने की छेड़छाड़

Lucknow News - - शोर मचाने पर रुपये लेकर मामला सुलझाने का बनाया दबाव निगोहां, संवाददाता। निगोहां में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 March 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
कोचिंग सेंटर में छात्रा से संचालक ने की छेड़छाड़

निगोहां में कोचिंग संचालक ने छात्रा से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर संचालक ने छात्रा पर रुपये लेकर सुलह करने का दबाव डाला। बात नहीं मानने पर धमकी देकर भाग निकला। पीड़ित छात्रा ने फोन कर कोचिंग संचालक की करतूत घरवालों को बताई। जिसके बाद परिवार ने निगोहां कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। बैड टच करने पर किया था मना

स्टेशन रोड पर आशीष आनन्द कोचिंग चलाता है। रविवार सुबह करीब 10.30 बजे बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कोचिंग गई थी। तभी आशीष ने छात्रा को देख कर फब्ती कसी। विरोध करने पर बैड टच करने लगा। कोचिंग संचालक को धक्का देकर छात्रा बाहर जाने लगी। इस पर आशीष ने छात्रा को रुपये लेकर सुलह करने के लिए कहा। कोचिंग संचालक की इस हरकत पर छात्रा बिफर गई। मदद के लिए उसने भाई को कॉल मिलाई। कुछ ही देर में परिवार वाले आ गए। जिन्हें देख कर कोचिंग संचालक भाग गया। छात्रा के साथ कोचिंग में हुई हरकत की खबर सुन कर ग्रामीण भी हंगामा करने लगे। इस बीच निगोहां पुलिस मौके पर पहुंची। एसओ अनुज तिवारी ने बताया कि आशीष आनन्द के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी फरार है। गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।