अजय राय से मिले धर्मात्मा निषाद के परिवारीजन, कही आपबीती, मांगा न्याय
Lucknow News - - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार की गुहार सुनें मुख्यमंत्री लखनऊ,

- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार की गुहार सुनें मुख्यमंत्री लखनऊ, विशेष संवाददाता
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से सोमवार को निषाद पार्टी के सचिव रहे स्व. धर्मात्मा निषाद के परिवारीजनों ने मुलाकात की। परिवारीजनों ने अपनी आपबीती सुनाई और न्याय की मांग की। अजय राय ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पीड़ित परिवारीजनों के साथ मीडिया से बात की और कहा कि सरकार को आरोपित मंत्री डॉ. संजय निषाद को बर्खास्त करना चाहिए।
धर्मात्मा निषाद ने मंत्री संजय निषाद को अपनी मृत्यु के लिए जिम्मेदार बताकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद अजय राय ने परिवारीजनों से मुलाकात की थी और मुख्यमंत्री को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि धर्मात्मा निषाद की दुखियारी मां, विधवा पत्नी और 8 महीने की बच्ची अब तक न्याय की बाट जोह रहे हैं और दर-दर भटक रहे हैं। घर का इकलौता सहारा भाई परमात्मा निषाद दर-दर न्याय मांगता घूम रहा है। धर्मात्मा की पत्नी ने कहा कि उन्हें आत्महत्या किए हुए काफी दिन बीत चुके हैं और अब तक परिवार को न्याय नहीं मिला है। निषाद पार्टी को खड़ा करने में उन्होंने मेरे जेवर तक बेच दिए थे। वह समाज का भला चाहते थे जबकि डॉ. संजय निषाद अपने परिवार का भला करने में जुटे थे। धर्मात्मा की पैठ समाज में बढ़ती जा रही थी, जो संजय निषाद को रास नहीं आ रहा था। वह उसे परेशान करने लगे थे, जिसकी वजह से धर्मात्मा अवसाद में था।
कार्रवाई न करना अमानवीय और संवेदनहीनता
अजय राय ने कहा कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित मंत्री पर कोई भी कार्रवाई न करना अमानवीय है। यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। जिस तरह से धर्मात्मा निषाद की मां और विधवा रो-रोकर अपना दुख बयान कर रही हैं, कोई उसे देख भी कैसे सकता है? अजय राय ने पीड़ित परिवार को समुचित सुरक्षा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।