CUET 2025 Schedule Conflicts with Polytechnic Exams Students Face Challenges सीईयूटी और पॉलीटेकनिक सम सेमेस्टर- वार्षिक परीक्षा तिथि टकराई, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCUET 2025 Schedule Conflicts with Polytechnic Exams Students Face Challenges

सीईयूटी और पॉलीटेकनिक सम सेमेस्टर- वार्षिक परीक्षा तिथि टकराई

Lucknow News - सीयूईटी 2025 की परीक्षा 8 मई से 1 जून तक होगी, जबकि पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर की वार्षिक परीक्षा 12 मई से प्रस्तावित है। इससे छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर उन छात्रों को जो दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
सीईयूटी और पॉलीटेकनिक सम सेमेस्टर- वार्षिक परीक्षा तिथि टकराई

-सीयूईटी 2025 आठ मई से 1 जून तक होगी -पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा 12 मई से प्रस्तावित

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षा और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीईयूटी) 2025 की तिथियां टकराने से छात्रों की मुश्किले बढ़ गई हैं। सीयूईटी का आयोजन देश भर में आठ मई से एक जून तक होना है। वहीं प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर-वार्षिक परीक्षा भी 12 मई से प्रस्तावित हैं। अब सबसे ज्यादा उन छात्रों को समस्या है जिन्होंने सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर रखा है और वो पॉलीटेक्निक डिप्लोमा भी कर रहे हैं। ऐसे में छात्रों की दोनों परीक्षाएं एक दिन में फंस सकती हैं।

सीयूईटी 2025 के माध्यम से देश भर के अधिकांश विश्वविद्यालयों में प्रवेश होता है। प्रवेश परीक्षा आठ मई से एक जून तक होगी। इसी के साथ पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर की परीक्षा 12 मई से प्रस्तावित है। अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले कई छात्र-छात्राओं ने सीयूईटी में भी आवेदन कर रखा है। पॉलीटेक्निक परीक्षाओं का अभी परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ लेकिन परीक्षा तिथि टकरा सकती है। यही वजह से है कि पॉलीटेक्निक छात्र-छात्राएं सम सेमेस्टर परीक्षा जून प्रथम या द्वितीय सप्ताह में आयोजित किए जाने की मांग कर रहे हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव अजीत कुमार मिश्र ने कहा कि परीक्षा की तैयारी पूरी है। मई से ही परीक्षाएं होनी है। परीक्षा फार्म भी भराए जाने शुरू हो गए हैं। 15 अप्रैल तक परीक्षा फार्म भरने की अन्तिम तिथि है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।