ससुराल में तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, हत्या का आरोप
Lucknow News - दस दिन से चल रहा था इलाज लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर के नारायणपुरी स्थित ससुराल में

दस दिन से चल रहा था इलाज लखनऊ, संवाददाता।
कृष्णानगर के नारायणपुरी स्थित ससुराल में तीसरी मंजिल से गिरकर घायल शटरिंग कारीगर दिलीप कुमार (25) की दस दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। वह ससुर को उधार दिए 20 हजार रुपए लेने ससुराल आए थे। भाई ने धक्का देकर गिराने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
मूलरूप से उन्नाव के पूर्व भूलेमऊ निवासी शटरिंग कारीगर दिलीप कुमार (25) कृष्णानगर सुनहरा में रहते थे। भाई सुनील ने बताया कि कृष्णानगर के ही नारायणपुरी में दिलीप की ससुराल है। दिलीप ने ससुर अशोक को 20 हजार रुपए उधार दिए थे। दिलीप की पत्नी रश्मि ने 15 अप्रैल को दिलीप को ससुराल आकर पैसे ले जाने के लिए बुलाया था। कुछ देर बाद उन्हें पता लगा कि दिलीप में ससुराल में घर की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए हैं। भागकर वह लोकबंधु अस्पताल पहुंचा तो उसकी हालत गंभीर थी। शुक्रवार को इलाज के दौरान दिलीप ने दम तोड़ दिया। सुनील का आरोप है क दिलीप को तीसरी मंजिल से धक्का देकर गिराया गया है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।