Fatal Accidents in Lucknow Rickshaw Driver Killed and Four Injured in Separate Incidents हजरतगंज में कार की टक्कर से युवक की मौत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFatal Accidents in Lucknow Rickshaw Driver Killed and Four Injured in Separate Incidents

हजरतगंज में कार की टक्कर से युवक की मौत

Lucknow News - लखनऊ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक रिक्शा चालक प्रहलाद की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मारी, जबकि अर्जुनपुर में एक बाइक पर सवार चार लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 26 April 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
हजरतगंज में कार की टक्कर से युवक की मौत

लखनऊ। हजरतगंज पार्क रोड पर शुक्रवार देर रात सड़क पार कर रहे रिक्शा ड्राइवर प्रहलाद (40) की मौत हो गई। हादसे के बाद कार ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। मूलरूप से अमेठी निवासी प्रहलाद हजरतगंज में फुटपाथ पर रहकर रिक्शा चलाते थे। भाई मनोज ने बताया कि प्रहलाद शुक्रवार देर रात वह पैदल ही पार्क रोड पर सड़क पार कर रहे थे। तभी हजरतगंज चौराहे की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने प्रहलाद को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी उन्हें सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्रहलाद को मृत घोषित कर दिया। परिवार में पत्नी राधा व दो बच्चे हैं। बाइक सवार चार लोग सड़क हादसे में घायल

लखनऊ। इटौंजा के अर्जुनपुर में शुक्रवार रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक बाइक पर सवार चार लोग चोटिल हो गए। सभी लोग रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शीतलपुरवा निवासी राजेश बाइक से बेटे मुकेश, चचेरे भाई रोहित व साले के साथ एक ही बाइक से रिश्तेदारी में इंदौराबाग स्थित शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। रात 11 बजे वह अर्जुनपुर पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से चारों लोग बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने उन्हें सौ शैया अस्पताल भेजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।