अर्जुनगंज में फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, मचा हड़कंप
Lucknow News - अर्जुनगंज में एक फर्नीचर गोदाम में मंगलवार को आग लग गई। आग की लपटें देखकर अफरा-तफरी मच गई। चार दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में लकड़ी और गद्दे होने के कारण आग...

अर्जुनगंज में मंगलवार को फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। आग की लपट देख अफरा- तफरी मच गई। चार दमकल ने दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। अर्जुनगंज स्थित अवध टावर में श्री बालाजी होम कांन्सेप्ट फर्नीचर का शोरूम है। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर फर्नीचर का गोदाम बना है। मंगलवार शाम करीब सात बजे गोदाम से धुंआ निकलने लगा। कर्मचारी भाग कर गए तो गोदाम में आग लगी थी। कुछ ही देर में लपट निकलने लगी। सूचना पर एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत चार दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया। एफएसओ के मुताबिक गोदाम में लकड़ी का सामान और गद्दे भरे होने से आग तेजी से फैली।शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।