Fraud Cases Filed Against Real Estate Firm and Neighbor in Lucknow प्लॉट दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से हड़पे 17 लाख, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud Cases Filed Against Real Estate Firm and Neighbor in Lucknow

प्लॉट दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से हड़पे 17 लाख

Lucknow News - लखनऊ में गोसाईंगंज कोतवाली में एक रियल एस्टेट फर्म के संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। सीता सिंह ने 2014 में एक प्लॉट खरीदा था, लेकिन कब्जा नहीं मिला। वहीं, संजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
प्लॉट दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से हड़पे 17 लाख

लखनऊ, संवाददाता गोसाईंगंज कोतवाली में रियल एस्टेट फर्म संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुदकमा दर्ज हुआ। आरोपितों ने करीब आठ लाख रुपये लेने के बाद भी महिला को जमीन नहीं दी। वहीं, पारा कोतवाली में युवक ने पड़ोसी पर नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया।

बड़ा चांदगंज निवासी सीता सिंह ने वर्ष 2014 में वसुंधरा लोट्स इंफ्रा से एक प्लॉट खरीदा था। करीब आठ लाख रुपये देने के बाद जमीन की रजिस्ट्री सीता सिंह के नाम पर कम्पनी की तरफ से की गई पर कब्जा नहीं मिला। आरोपित निदेशक सुधीर सिंह, नरेंद्र सिंह, कर्मचारी अफजल और संदीप ने कब्जा देने के बजाय उन्हें बेची गई जमीन का सौदा किसी अन्य से कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने गोसाईंगंज कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, पारा सलेमपुर निवासी संजय कुमार ने जमीन खरीदने के लिए पड़ोसी कुलदीप को नौ लाख रुपये दिए थे। पीड़ित से रुपये हासिल करने के बाद उन्हें जमीन नहीं दी गई। तकादा करने पर आरोपित कुलदीप धमकाने लगा। यह आरोप लगाते हुए संजय ने पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।