IT City Development in Lucknow s Vrindavan Scheme 32 Acres for Tech Companies वृंदावन में 32 एकड़ में विकसित होगी आईटी सिटी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIT City Development in Lucknow s Vrindavan Scheme 32 Acres for Tech Companies

वृंदावन में 32 एकड़ में विकसित होगी आईटी सिटी

Lucknow News - लखनऊ में आवास विकास वृंदावन योजना में 32 एकड़ में आईटी सिटी विकसित करेगा। इसके लिए दो बड़े भूखंड सृजित किए गए हैं, जिनमें से एक 20 एकड़ और दूसरा 12 एकड़ का है। इन भूखंडों की नीलामी होगी और खरीदार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
वृंदावन में 32 एकड़ में विकसित होगी आईटी सिटी

लखनऊ। आवास विकास वृंदावन योजना में 32 एकड़ में आईटी सिटी विकसित करेगा। आईटी सिटी के लिए आवास विकास ने यहां दो बड़े भूखंड सृजित किए हैं। इन भूखंडों को जो भी खरीदेगा उसे आईटी सेक्टर की कंपनी स्थापित करनी होगी। आवास विकास के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया की वृंदावन में आईटी सिटी के दो भूखंड सृजित किए गए हैं। एक भूखंड 20 एकड़ तथा दूसरा 12 एकड़ का विकसित किया गया है। इन्हें वृंदावन योजना के सेक्टर 15 में विकसित किया गया है। इन भूखंडों को नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा। इसकी कवायद चल रही है। उन्होंने बताया कि जो भी कंपनी इसे खरीदेगी उसे आईटी सेक्टर की कंपनी ही स्थापित करनी होगी। डाटा सेंटर से लेकर अन्य आईटी सेक्टर के काम किए जा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।