Large Loan Fair at Indira Gandhi Institute Distributes 378 Crore to Beneficiaries उप मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को वितरित किया चेक, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLarge Loan Fair at Indira Gandhi Institute Distributes 378 Crore to Beneficiaries

उप मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को वितरित किया चेक

Lucknow News - इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित वृहद् ऋण मेले में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चेक वितरित किए। इस अवसर पर 2387 लाभार्थियों को 378 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के 8 वर्षों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 27 March 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
उप मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को वितरित किया चेक

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगे वृहद् ऋण मेले में गुरुवार को लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चेक का वितरण किया। सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सैटर्न हॉल में ऋण मेले का आयोजन हुआ। इसमें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर को सेवा, सुरक्षा और सुशासन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिले के समस्त बैंकों ने अग्रणी ज़िला प्रबंधक कार्यालय लखनऊ के बैनर तले इस वृहद् ऋण मेले में विभिन्न सरकारी योजनाओं के 2387 लाभार्थियों को अब तक कुल 378 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है। आईजीपी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। अधिकारियों ने बताया कि ऋण मेले में गुरुवार को 1000 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। अग्रणी ज़िला प्रबंधक लखनऊ मनीष पाठक, सीडीओ अजय जैन, बैंक ऑफ़ इंडिया आंचलिक प्रबंधक नरेन्द्र कुमार दास समेत कई बैंकों के क्षेत्र प्रमुख सहित सभी बैंको के ज़िला समन्वयक भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।