LSG Team Meets Fans at Lucknow Metro with Zaheer Khan Midnight Services Extended एलएसजी के खिलाड़ियों ने मेट्रो में की यात्रा, ट्रेन और स्टेशनों की खूबसूरती को सराहा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLSG Team Meets Fans at Lucknow Metro with Zaheer Khan Midnight Services Extended

एलएसजी के खिलाड़ियों ने मेट्रो में की यात्रा, ट्रेन और स्टेशनों की खूबसूरती को सराहा

Lucknow News - लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जहीर खान के नेतृत्व में लखनऊ मेट्रो पहुंची। यहां हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर मीट एंड ग्रीट सेशन आयोजित किया गया। जहीर खान ने 'एलएसजी रेल' को रवाना किया। बच्चों ने एलएसजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 3 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
एलएसजी के खिलाड़ियों ने मेट्रो में की यात्रा, ट्रेन और स्टेशनों की खूबसूरती को सराहा

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर खान के नेतृत्व में एलएसजी की टीम गुरुवार को लखनऊ मेट्रो पहुंची। टीम के लिए हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर मीट एंड ग्रीट सेशन आयोजित किया गया। यहां उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने एलएसजी टीम के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और अपनी स्विंग के लिए मशहूर जहीर खान ने 'एलएसजी रेल' को फीता काट कर रवाना किया। एलएसजी रेल को विशेष रूप से एलएसजी के आर्ट वर्क से सजाया गया था। लखनऊ मेट्रो ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम से करीब 15 क्रिकेट छात्रों को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर एलएसजी के मेंटर जहीर खान, टीम के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी, मैथ्यू ब्रीत्जके और तेजतर्रार ऑल राउंडर अब्दुल समद से मिलवाया। बच्चों ने इस मंच का लाभ उठाते हुए क्रिकेट और उससे जुड़े सवालों को एलएसजी खिलाड़ियों के सामने रख अपनी मन की जिज्ञासा को शांत किया। लखनऊ मेट्रो लगातार तीसरे वर्ष एलएसजी को सहयोग करते हुए रात 12:30 बजे तक मध्यरात्रि यात्री सेवाओं का विस्तार कर रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कुल 7 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रस्तावित हैं। इस दौरान दर्शकों को सुविधाजनक एवं सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के लिए लखनऊ मेट्रो को रात 12:30 बजे तक चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जहीर खान ने कहा कि लखनऊ मेट्रो के स्टेशन और ट्रेनें काफी सुंदर और स्वच्छ हैं। जहीर ने लखनऊ मेट्रो द्वारा मैच के दिनों में ऑपरेशन टाइमिंग बढ़ाए जाने की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आधी रात को चलने वाली विशेष ट्रेनों के साथ हमारा परिवहन साझेदार होने के लिए हम लखनऊ मेट्रो के आभारी हैं। लखनऊ मेट्रो द्वारा हजरतगंज से केडी सिंह मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो यात्रा भी आयोजित की गई। केडी सिंह स्टेडियम के युवा खिलाड़ियों ने एलएसजी टीम के साथ इस मेट्रो राइड का आनंद लिया एवं ढेरों फोटो खिंचवाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।