खेल-स्केटर्स हब और डीपीएस की खिताबी जीत
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। चौक स्टेडियम में आयोजित हुई इंटर डिस्ट्रिक सब जूनियर रोलबाल प्रतियोगिता

लखनऊ, संवाददाता। चौक स्टेडियम में आयोजित हुई इंटर डिस्ट्रिक सब जूनियर रोलबाल प्रतियोगिता (अंडर 14) में स्केटर्स हब ने बालक वर्ग और दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरानगर की टीम बालिका वर्ग में विजेता रही। विवेकानंद एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्ष सविता सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगामी माह में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करेंगे। लखनऊ रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि नॉक आउट बेस पर चौक स्टेडियम के लालजी टंडन इनडोर हॉल में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरानगर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम को 6- 2 से परास्त किया।
इंदिरानगर की खिलाड़ी अमाल्या ने अकेले 4 गोल किए। बालक वर्ग के फाइनल में स्केटर्स हब ने दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमतीनगर को 6-5 से हराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।