Lucknow RTO Resumes Vehicle Fitness Checks After 13 Days 120 Vehicles Inspected 13 दिन बाद वाहनों की फिटनेस जांच का काम शुरू, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow RTO Resumes Vehicle Fitness Checks After 13 Days 120 Vehicles Inspected

13 दिन बाद वाहनों की फिटनेस जांच का काम शुरू

Lucknow News - लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ फिटनेस सेंटर पर 13 दिन बाद वाहनों की फिटनेस जांच फिर से शुरू हो गई है। बुधवार को 120 वाहनों की जांच की गई। यहां एक दिन में 250 वाहनों की जांच के लिए स्लॉट उपलब्ध हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
13 दिन बाद वाहनों की फिटनेस जांच का काम शुरू

लखनऊ। ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ के फिटनेस सेंटर पर 13 दिन बाद वाहनों की फिटनेस जांच का काम शुरू हो गया। बुधवार को लगभग 120 वाहनों की फिटनेस जांच की गई। यहां एक दिन में 250 वाहनों की फिटनेस जांच के लिए स्लॉट है। माना जा रहा है कि गुरुवार से जांच करवाने वाले वाहनों की संख्या बढ़ेगी। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने प्रदेश के अन्य जिलों में स्थित ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर (एटीएस) के पोर्टल को अपग्रेडेशन के लिए दो मई को बंद किया था। तकनीकी गलती की वजह से लखनऊ स्थित इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर का पोर्टल भी बंद हो गया।

हालांकि इसका स्वरूप एटीएस से अलग है। यहां के पोर्टल बंद होने को लेकर परिवहन आयुक्त और प्रमुख सचिव ने मंत्रालय को पत्र लिखा था। उसके बाद अब करीब 13 दिन बाद पोर्टल शुरू हो पाया है। फिटनेस जांच का काम देख रहे अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में करीब 250 स्लॉट वाहनों के फिटनेस के लिए हैं। आज 120 वाहन स्वामियों ने ही अपने वाहनों की फिटनेस जांच के लिए फीस जमा किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।