आईपीएल मैच के दौरान रात 12.30 बजे तक मेट्रो चलेगी
Lucknow News - लखनऊ में आईपीएल मैचों के दौरान, यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मध्यरात्रि तक मेट्रो ट्रेन चलाने की सुविधा प्रदान की है। यह सेवा 1, 4, 12, 22 अप्रैल और 9, 18 मई को होगी। मेट्रो स्टेशन सीसीएस और...

- लखनऊ में एक, चार, 12, 22 अप्रैल, 09 व 18 मई को लखनऊ में खेला जाएगा आईपीएल मैच - आखिरी मेट्रो ट्रेन दोनों टर्मिनल स्टेशन सीसीएस एवं मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन से होगी रवाना
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।
यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) प्रेमियों के लिए लगातार तीसरे वर्ष लखनऊ मेट्रो ट्रेन को मध्यरात्रि तक चला रही है। एक अप्रैल को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मैच के दौरान लखनऊ मेट्रो की आखिरी ट्रेन दोनों टर्मिनल स्टेशन (सीसीएस एवं मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन) से रात 12:30 बजे रवाना होगी।
यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि लखनऊ मेट्रो ने दर्शकों की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम के बीच आने-जाने और रात में इकाना स्टेडियम से इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन तक वापसी के लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के साथ मिलकर लो फ्लोर फीडर बस सेवाओं की भी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने आने वाले प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए मध्यरात्रि मेट्रो की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
फीडर बसों की सुविधा:
ट्रांसपोर्ट नगर - इकाना स्टेडियम-इकाना-ट्रांसपोर्ट नगर तक (सभी आईपीएल मैचों के दौरान मध्यरात्रि तक)
इकाना स्टेडियम - इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन (मध्यरात्रि तक)
लखनऊ मेट्रो की मध्यरात्रि सेवा इन दिनों पर रहेगी उपलब्ध
- 01 अप्रैल - एलएसजी बनाम पीबीकेएस
- 04 अप्रैल - एलएसजी बनाम एमआई
- 14 अप्रैल - एलएसजी बनाम सीएसके
- 22 अप्रैल - एलएसजी बनाम डीसी
- 09 मई - एलएसजी बनाम आरसीबी
- 18 मई - एलएसजी बनाम एसआरएच
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।