Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMilitary Personnel Files Assault Case Against Beer Shop Waiters Over Seating Dispute
बियर शॉप में सैन्यकर्मी को वेटरों ने पीटा
Lucknow News - हुसैनगंज कोतवाली में एक सैन्यकर्मी ने बियर दुकान के वेटरों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। विवाद 2 अप्रैल को चारबाग में बियर खरीदने और दुकान में बैठने को लेकर हुआ। वेटर ने बाहर जाने को कहा, जिसके बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 06:23 PM

हुसैनगंज कोतवाली में सैन्यकर्मी ने बियर दुकान के वेटरों पर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। विवाद दुकान में बैठने को लेकर हुआ था। सुशांत गोल्फ सिटी निवासी पंकज कुमार दोस्त सौरभ कुमार चौबे के साथ 2 अप्रैल की रात चारबाग गए थे। मॉडल शॉप से बियर खरीदने के बाद दोनों लोग दुकान में ही बैठ गए। तभी वेटर आया और उन्हें दुकान से बाहर जाने को कहा। पंकज के एतराज जताने पर सेल्समैन शुभम ने देशराज, सनी, सुरेंद्र गुप्ता, अमित व अन्य लोगों ने मारपीट की और उनका मोबाइल भी छीन लिया। इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।