फिट इंडिया साइकिलिंग संडे में शामिल हई ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू
Lucknow News - फोटो लखनऊ, संवाददाता। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने भारतीय खेल प्राधिकरण,

लखनऊ, संवाददाता। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र,में आयोजित फिट इंडिया साइकिलिंग संडे पहल की कमान संभाली। फिट इंडिया मूवमेंट के महत्वपूर्ण हिस्से के तौर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रशिक्षुओं, प्रशिक्षकों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मीराबाई चानू ने साई परिसर में 3.5 किलोमीटर की जॉय राइड में हिस्सा लिया। इस अवसर पर साई लखनऊ के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश ने बताया कि फिट इंडिया साइक्लिंग संडे पहल फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। टोक्यो ओलंपिक की रजत विजेता मीराबाई चानू ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आज मेरी उपस्थिति युवा एथलीटों और नागरिकों को फिटनेस को जीवन शैली के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। इस तरह के छोटे कदम एक स्वस्थ और मजबूत भारत की ओर ले जा सकते हैं।
वहीं मौके पर मौजूद द्रोणाचार्य अवार्डी राष्ट्रीय भारोत्तोलक विजय शर्मा ने कहा कि फिट इंडिया साइक्लिंग संडे जैसी पहल हर उम्र के लोगों को सक्रिय रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।