Municipal Team Attacked While Removing Illegal Encroachments in Ashiyana अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम दस्ते पर हमला, पथराव और तोड़फोड़, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMunicipal Team Attacked While Removing Illegal Encroachments in Ashiyana

अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम दस्ते पर हमला, पथराव और तोड़फोड़

Lucknow News - आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचा था नगर निगम का दस्ता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम दस्ते पर हमला, पथराव और तोड़फोड़

आशियाना के खजाना मार्केट के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम के दस्ते पर मंगलवार को अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पथराव शुरू कर दिया और लाठी डंडा लेकर दस्ते पर टूट पड़े। गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। कर्मचारियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। हमले में नगर निगम के कई कर्मचारियों को चोटें आई हैं। नगर निगम ने हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। अतिक्रमण हटाने पहुंचे दस्ते पर खजाना मार्केट के पास अचानक अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब जोनल अधिकारी अजीत राय के निर्देश पर नगर निगम जोन-8 की टीम अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी। टीम जैसे ही अतिक्रमण हटाने लगी, तभी लगभग 5-6 अज्ञात लोगों ने अचानक टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सरकारी ट्रक यूपी 41एटी-4084 में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हमलावरों में दो महिलाएं भी शामिल थीं। इन्होंने भी लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला किया। हमले में चालक शिव गोविन्द को बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि टीम के अन्य सदस्य अनुज, संजय, दिलीप, धर्मेन्द्र, छंगा, सुशील और टीम इंचार्ज आयुष्कर शर्मा को भी चोटें आई हैं। हमलावरों ने सरकारी वाहन का शीशा तोड़कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वे गाड़ी में रखे सरकारी दस्तावेज जैसे लॉग बुक आदि को फाड़कर उठा ले गए।

------- --------

पथराव होते ही सड़क पर मच गई भगदड़

हमले के दौरान मुख्य सड़क पर भगदड़ मच गई। मुख्य मार्ग पर नगर निगम के दस्ते पर पथराव देख लोग इधर-उधर भागने लगे। कई राहगीरों को भी चोटें आई हैं। पथराव के चलते ट्रैफिक बंद हो गया। पूरी सड़क पर सन्नाटा छा गया। नगर निगम का कहना है कि हमला करने वाले अधिकतर लोग अतिक्रमण कर चौराहे पर ठेला लगाते हैं।

--------

नगर निगम की टीम ने पुलिस को दी सूचना

नगर निगम की टीम ने तत्काल आशियाना थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस आई तब तक लोग फरार हो गए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में पथराव करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।

--------- ----

नगर निगम कर्मचारियों में आक्रोश

घटना के बाद नगर निगम कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की मांग की है। नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और कर्मचारियों पर हमले जैसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

--------------

पथराव करने वालों के खिलाफ आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। जिन लोगों ने सड़कों और फुटपाथ पर अतिक्रमण किया है, उन सभी को हटाया जाएगा। अभियान चलाकर एक तरफ से सभी अतिक्रमण तोड़े जाएंगे।

अजीत राय, जोनल अधिकारी, नगर निगम, जोन 8

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।