Police Raid in Lucknow Apartment 11 Thai Women Detained for Illegal Stay छापेमारी:शक्ति हाईट अपार्टमेंट में अवैध रूप से रह रहीं थीं थाईलैंड की 11 महिलाएं, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Raid in Lucknow Apartment 11 Thai Women Detained for Illegal Stay

छापेमारी:शक्ति हाईट अपार्टमेंट में अवैध रूप से रह रहीं थीं थाईलैंड की 11 महिलाएं

Lucknow News - लखनऊ के चिनहट स्थित शक्ति हाईट अपार्टमेंट में 11 थाईलैंड की महिलाएं बिना पुलिस सत्यापन के महीनों से रह रही थीं। पुलिस ने छापेमारी करके सभी को हिरासत में लिया और अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 14 March 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
छापेमारी:शक्ति हाईट अपार्टमेंट में अवैध रूप से रह रहीं थीं थाईलैंड की 11 महिलाएं

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चिनहट के मल्हौर स्थित शक्ति हाईट अपार्टमेंट में महीनों से अवैध रूप से थाईलैंड की 11 महिलाएं रह रही थी। इन सभी के अनैतिक कार्यों में संलिप्त होने की आशंका है। चिनहट पुलिस ने शुक्रवार को अपार्टमेंट में छापेमारी की। इसके बाद सभी महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम महिलाओं से पूछताछ कर रही है। थानाप्रभारी चिनहट भरत पाठक के मुताबिक पुलिस को कुछ विदेशी महिलाओं के फ्लैट में अवैध रूप से रहने की सूचना मिली थी। उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर मल्हौर स्थित शक्ति अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 304-ए में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान वहां पर कॉमनवान नाम की महिला मिली। पूछताछ में पता चला कि वह थाईलैंड की रहने वाली है। तलाशी में फ्लैट से उसका पासपोर्ट और वीजा भी मिला। पूछताछ में पता चला कि वह रेंट पर कई महीनों से रह रही। अपार्टमेंट स्वामी और महिला के दोस्त अर्चित ने उसे रखा था। दोनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी। पूछताछ से मिले तथ्यों के आधार पर अन्य फ्लैटों में छापेमारी की गई। उनमें 10 अन्य महिलाएं मिली। सभी महिलाएं थाईलैंड की हैं। विदेशी महिलाओं को अवैध रूप से अपार्टमेंट में रखने के आरोप में मल्हौर चौकी प्रभारी की तहरीर पर अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह और कुछ अज्ञात के खिलाफ षड़यंत्र, बीएनएस की धारा 61/318(4) व विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 7(1) एव धारा 14 (ए) व विदेशी पंजीकरण अधिनियम 1939 धारा 5 का उलंघन की मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे प्रकरण की जानकारी शासन और दूतावास को दे दी गई है।

बिना पुलिस सत्यापन के महीनों से रह रही थी:थानाप्रभारी के मुताबिक किसी भी विदेशी महिला का पुलिस सत्यापन अपार्टमेंट स्वामी ने नहीं कराया था, न ही थाने में कोई सूचना दी थी। कॉमनवान ने बताया कि उसके मित्र अर्चित ने उसे यहां किराए पर रखा था। इन लोगों से अनुचित आर्थिक लाभ ले रहे थे। जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे अथवा किसी अन्य की भी भूमिका प्रकाश में आई। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

अपार्टमेंट में मिली थाईलैंड की महिलाएंःकॉमनवान, काटसनी, सुपात्रा टिपसुवॉन, पाफुन, नटजारिन थॉनकॉन, च्यापा रेनासुरा, फानसरी मॉडे, सुप्पॉरन कुक, रनचुक्कॉरन, प्रियॉंट, जेंजिरा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।