Severe Winds Disrupt Flights in Lucknow Ahmedabad and Bengaluru Flights Diverted आंधी-बारिश से दो फ्लाइटें डायवर्ट और कई लेट, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSevere Winds Disrupt Flights in Lucknow Ahmedabad and Bengaluru Flights Diverted

आंधी-बारिश से दो फ्लाइटें डायवर्ट और कई लेट

Lucknow News - सुबह आंधी-बारिश के कारण लखनऊ में विमानों का संचालन प्रभावित हुआ। अहमदाबाद और बेंगलुरु से आ रही फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया। इंडिगो की फ्लाइट 6ई 244 और एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 2701 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 10 April 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
आंधी-बारिश से दो फ्लाइटें डायवर्ट और कई लेट

सुबह रनवे सतह पर तेज हवा के झोकों की वजह से नहीं उतर सके विमान लखनऊ प्रमुख संवाददाता

सुबह आंधी-बारिश का असर फ्लाइटों के संचालन पर पड़ा। तेज सतही हवा के झोंकों की वजह से अहमदाबाद से लखनऊ और बेंगलुरु से लखनऊ फ्लाइटों को डायवर्ट कर दिया गया। कई फ्लाइटें तय समय से लेट हुईं।

इंडिगो की फ्लाइट 6ई 244 सुबह अहमदाबाद से 6:55 बजे रवाना हुई थी। तय समय 8:50 बजे यह लखनऊ तक पहुंच भी गई लेकिन उस वक्त यहां मौसम खराब था। तेज हवा के झोंको के बीच विमान उतारना खतरनाक हो सकता था। नतीजतन फ्लाइट को अयोध्या डायवर्ट कर दिया गया जहां यह 9:00 बजे उतरी। बाद में मौसम ठीक होने के बाद यह फ्लाइट 11:45 बजे लखनऊ वापस आई। इसी तरह बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 2701 सुबह 6:05 बजे रवाना हुई थी। यह विमान भी यहां उसी समय पहुंचा जब मौसम खराब था। एटीसी ने इस फ्लाट को वाराणसी डायवर्ट कर दिया जहां यह 9:02 बजे उतरा। मौसम ठीक होने के बाद यह फ्लाइट 11:10 बजे लखनऊ वापस पहुंची। वहीं, सुबह विमानों का परिचालन प्रभावित होने की वजह से हैदराबाद, दिल्ली मुम्बई की फ्लाइटें लेट हुईं। इनके अलावा अन्तरराष्ट्रीय उड़ानें एके 015, आईएक्स 105 भी लेट फ्लाइटों में शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।