बुआई के वक्त नहरों की सफाई होगी तो पानी कैसे मिलेगा: शिवपाल
Lucknow News - लखनऊ- विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के सदस्य शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि

लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के सदस्य शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि बुआई के वक्त नहरों की सफाई होगी तो किसानों को पानी कैसे मिलेगा। सरकार को नहरों की सफाई साल में दो बार करानी चाहिए। समाजवादी सरकार में ऐसा ही किया जाता था, जिससे किसानों को पानी मिलने में समस्या नहीं आती थी।
शिवपाल सिंह यादव सोमवार को विधानसभा में सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर चर्चा के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि नहरों की क्षमता बढ़ाने का काम सरकार ने नहीं किया। सिल्ट की सफाई का काम पूरी तरह से नहीं हो रहा है। सिंचाई क्षेत्र बढ़ने की वजह से किसानों को जरूरत के आधार पर पानी नहीं मिल पा रहा है। पहले छोटे किसानों को सिल्ट सफाई का काम भी मिल जाता था, लेकिन अब तो मशीनों से यह काम कराया जा रहा है। इससे छोटे किसान बेकार बैठे रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को अप्रैल और मई में नहरों की सफाई करानी चाहिए, जिससे बुआई के समय उन्हें जरूरत के आधार पर पानी मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।