Sushma Kharkwal Appointed Secretary-General of All India Council of Mayors आल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की महासचिव बनीं सुषमा खर्कवाल, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSushma Kharkwal Appointed Secretary-General of All India Council of Mayors

आल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की महासचिव बनीं सुषमा खर्कवाल

Lucknow News - लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल को ‘ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स’ का महासचिव नियुक्त किया गया है। उनकी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता की सराहना की गई है। खर्कवाल ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
आल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की महासचिव बनीं सुषमा खर्कवाल

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता महापौर सुषमा खर्कवाल को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्हें देशभर के महापौरों के संगठन ‘ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स (एआईसीएम) का महासचिव नियुक्त किया गया है। काउंसिल ने सुषमा खर्कवाल की कार्यकुशलता, निष्ठा और नेतृत्व क्षमता की सराहना की है। साथ ही कहा गया है कि संगठन को उन पर पूरा भरोसा है। वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन उच्चतम स्तर की व्यावसायिकता और जिम्मेदारी के साथ करेंगी। एआईसीएम के सचिव ने महापौर खर्कवाल का संगठन में स्वागत करते हुए उनके बहुमूल्य योगदान की अपेक्षा जताई है। वहीं, महासचिव पद पर नियुक्ति के बाद सुषमा खर्कवाल ने कहा, यह मेरे लिए सम्मान की बात है।

मुझे जिस विश्वास और जिम्मेदारी के साथ यह पद सौंपा गया है, मैं उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगी। यह लखनऊ के नागरिकों की जीत है, जिनके विश्वास और सहयोग से मैं यहां तक पहुंची हूं। ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स एक पंजीकृत संगठन है जो देशभर के महापौरों को एक साझा मंच प्रदान करता है। यह संगठन नगरीय विकास, शहरी प्रशासन, नीति-निर्माण और नगर निगमों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।