Temporary Shops Removed for Beautification at Lokbandhu Hospital Crossing Lucknow लोक बंधु चौराहे के सौन्दर्यीकरण में बाधा बन रही दुकानें हटायी गयी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTemporary Shops Removed for Beautification at Lokbandhu Hospital Crossing Lucknow

लोक बंधु चौराहे के सौन्दर्यीकरण में बाधा बन रही दुकानें हटायी गयी

Lucknow News - लोकबंधु हॉस्पिटल चौराहे पर अस्थायी दुकानों को नगर निगम ने गुरुवार को हटाया। यह सौंदर्यीकरण कार्य के लिए आवश्यक था, जिसमें पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने सहयोग किया। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा चौराहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 17 April 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
लोक बंधु चौराहे के सौन्दर्यीकरण में बाधा बन रही दुकानें हटायी गयी

लोकबंधु हॉस्पिटल के सामने से अस्थायी दुकानों को हटाया गया, सौंदर्यीकरण कार्य के लिए रास्ता साफ लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

लोकबंधु हॉस्पिटल चौराहे के सुंदरीकरण में बाधा बनने वाले वाली अस्थायी दुकानों पर गुरुवार को नगर निगम ने बुलडोजर चलाया। एक तरफ से दुकानें हटायी गयीं। चौराहे के मोड़ पर लगने वाली दुकानों को तोड़ा गया। इसका लोगों ने विरोध भी किया। एलडीए इस चौराहे का सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कराने जा रहा है।

नगर निगम की जोन आठ की टीम ने दोपहर 12:00 बजे से कार्रवाई शुरू की। जिसमें पुलिस, महिला पुलिस और पीएसी के जवानों ने सहयोग किया। पहले ही दुकानदारों को हटाने की सूचना दी गयी थी। जोन-8 के कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक देवी शंकर दुबे, एई अवधेश सिंह समेत लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण भी इस दौरान मौजूद थे। चौराहे के पुनर्विकास और प्लेस मेकिंग कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 60.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। योजना के तहत चौराहे का रिडिजाइन, ग्रीन स्पेस का निर्माण, फुटपाथ चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइटिंग एवं अन्य सुविधाओं का विकास किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।