प्रतिभागियों ने जेंडर एकजुटता के विचारों को रचनात्मक तरीके से पेश किया
Lucknow News - -बीबीएयू में तीन दिवसीय जेंडर चैंपियन चयन प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बीबीएयू में

-बीबीएयू में तीन दिवसीय जेंडर चैंपियन चयन प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
बीबीएयू में गुरुवार को तीन दिवसीय जेंडर चैंपियन चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जेंडर एकजुटता पर विचारों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। जेंडर चैंपियन कमेटी के नेतृत्व में जेंडर एकजुटता के लिए कार्यों में तेजी थीम पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने तथ्यों और शोध पर आधारित तर्कों से संवाद किया। रंगोली और निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कलात्मक और विश्लेषणात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जेंडर एकजुटता को दर्शाने वाली सुंदर और सार्थक रंगोलियां बनाई। इसके अलावा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने जेंडर एकजुटता पर आत्मविश्वास और तर्कसंगतता के साथ विचार रखे। इसकी अध्यक्षता डॉ. लता बाजपेई सिंह ने की। निर्णायक मण्डल ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति को सराहा। तीन दिवसीय जेंडर चैंपियन चयन प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं, प्रतिभागियों और स्वयंसेवकों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में शुक्रवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।