Tourism Minister Jayveer Singh Announces 1 41 Crore Project for Mahakaleshwar Temple Beautification फिरोजाबाद के महाकालेश्वर मंदिर का होगा सुंदरीकरण, बढ़ेंगी सुविधाएं, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTourism Minister Jayveer Singh Announces 1 41 Crore Project for Mahakaleshwar Temple Beautification

फिरोजाबाद के महाकालेश्वर मंदिर का होगा सुंदरीकरण, बढ़ेंगी सुविधाएं

Lucknow News - पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने महाकालेश्वर मंदिर के सुंदरीकरण के लिए 1.41 करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा की। इसमें श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, जैसे मल्टीपरपज हॉल, शौचालय और टूरिस्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 6 April 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
फिरोजाबाद के महाकालेश्वर मंदिर का होगा सुंदरीकरण, बढ़ेंगी सुविधाएं

- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि परियोजना पर आएगा 1.41 करोड़ रुपये का खर्च लखनऊ, विशेष संवाददाता

फिरोजाबाद के मदनपुर विकास खंड के भदान ग्राम पंचायत स्थित महाकालेश्वर मंदिर का सुंदरीकरण होगा। वहां पर्यटन सुविधाएं बढ़ेंगी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि विभाग ने इसके लिए परियोजना तैयार की है, जिस पर 1.41 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

मंत्री ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी आस्था है। सावन के सोमवार को वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की जुटान होती है। ऐसे में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया जाना जरूरी है। विभाग ने तय किया है कि वहां श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मल्टीपरपज हॉल, शौचालय, भव्य प्रवेश द्वार, टूरिस्ट कियोस्क, बेंच आदि का निर्माण कराया जाएगा। परियोजना लागत के सापेक्ष 90 लाख रुपये की राशि जारी भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद के ही उखरैंड व सींगमेई गांव में पर्यटन विकास से जुड़ी दो योजनाओं के लिए 3.81 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।