Traffic Diversion for IPL Match Between Lucknow Super Giants and Mumbai Indians इकाना में मैच के चलते शहीद पथ पर कल नहीं रुकेंगे वाहन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTraffic Diversion for IPL Match Between Lucknow Super Giants and Mumbai Indians

इकाना में मैच के चलते शहीद पथ पर कल नहीं रुकेंगे वाहन

Lucknow News - लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को आईपीएल मैच के दौरान शहीद पथ पर रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। दर्शकों से अपील की गई है कि वे मैच के लिए पहले आएं। रोडवेज और अन्य व्यावसायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 3 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
इकाना में मैच के चलते शहीद पथ पर कल नहीं रुकेंगे वाहन

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियन के बीच शुक्रवार को इकाना स्टेडियन में आईपीएल मैच के दौरान शहीद पथ पर रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने दर्शकों से अपील है कि 07:30 बजे से प्रारम्भ हो रहे मैच के लिए 06 से 08 बजे तक के पीक आवर से बचते हुए पहले आने का प्रयास करें। बसों और व्यावसायिक वाहनों की व्यवस्था

शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज और अन्य सभी बसें व व्यावसायिक वाहन (छोटे-बड़े) प्रतिबन्धित रहेंगे। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग कर सकेंगे। निजी वाहनों और किराये की टैक्सी/कार आदि पर रोक नहीं होगी। सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे एवं अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से। रोजवेज की तरफ से निर्गत डायवर्जन प्लान का प्राइवेट बसें भी सख्ती से पालन करेंगी। वहीं, मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया एवं सुशान्त गोल्फ सिटी के मध्य नहीं रुकेंगी और सड़क के दाईं ओर चलेंगी।

ऑटो/ई-रिक्शा के लिए प्लान

शहीद पथ पर ई-रिक्शा प्रतिबन्धित हैं। मैच के दौरान सर्विस रोड पर भी नहीं चलेंगे। ऑटो भी शहीद पथ पर प्रतिबन्धित रहेंगे। अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा/ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे। इसी प्रकार सुल्तानपुर रोड से आने वाले ऑटो/ई-रिक्शा बाएं मुड़कर लुलु मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे। किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बैठाएंगे।

ओला/ऊबर व किराये के अन्य वाहन

हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठाएंगे और न ही उतारेंगे। एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे। अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर के तरफ जाएंगे।

पास वाले और बिना पास निजी वाहन

जिनके पास वाहन पास होगा वे अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियो होते हुए चिह्नित पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे। बिना पास वाले वाहन भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे। पहले आने वाले वाहन प्लासियो मॉल में खड़े किए गए जाएंगे। मॉल की पार्किंग भरने के बाद वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी। सभी दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियो मॉल के पीछे खड़े होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।