प्रदेश में 16 गौ संरक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए 12.82 करोड़ रूपये स्वीकृत
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राज्य सरकार ने निराश्रित गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने निराश्रित गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये प्रदेश में 16 गौ संरक्षण केन्द्रों के निर्माण के लिए द्वितीय किश्त के रूप में 12 करोड़ 81 लाख 92 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। इसमें प्रत्येक केन्द्र के निर्माण के लिए 80.12 लाख रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जिसमें पशुपालन विभाग के निदेशक प्रशासन एवं विकास को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। शासनादेश के अनुसार 16 गौ संरक्षण केन्द्रों की स्थापना अंबेडकरनगर के सस्पना, बुलन्दशहर के मोहम्मदपुर खुर्द तथा कोन्दू , जौनपुर के बेसार तथा बल्लीपुर, शाहजहांपुर के फाजिलपुर, पेलानी उत्तर, नवादा दरोबस्त, पाता, ढकिया तिवारी तथा सिकन्दरपुर कला, फतेहपुर जिले के रायपुर भसरौल, कन्नौज जिले के तेरारब्बू, सुल्तानपुर जिले के अलहदातपुर, कानपुर देहात के अन्ने प्रथम तथा अन्ने द्वितीय में की जाएगी।
शासनादेश में यह भी कहा गया है कि गो-संरक्षण केन्द्रों के लिए निर्गत की गई धनराशियों के नियम संगत व्यय, व्यय विवरण/उपयोगिता प्रमाणपत्र तथा भौतिक प्रगति तथा गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने का दायित्व निदेशक, प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग का होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।