Uttar Pradesh Grants Old Pension Benefits to 65 PCS Officers Under New Scheme यूपी के 65 पीसीएस अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Grants Old Pension Benefits to 65 PCS Officers Under New Scheme

यूपी के 65 पीसीएस अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ

Lucknow News - उत्तर प्रदेश सरकार ने 65 पीसीएस अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया है। ये अधिकारी नई पेंशन योजना लागू होने के बाद ज्वाइन हुए थे, लेकिन भर्ती का विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पहले निकाला गया था। केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 30 March 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के 65 पीसीएस अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ

- नई पेंशन योजना लागू होने से पहले निकले विज्ञापन के अधार पर मिला लाभ लखनऊ- विशेष संवाददाता

राज्य सरकार ने प्रदेश के 65 पीसीएस अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया है। ये वे अधिकारी हैं, जिनकी ज्वाइनिंग नई पेंशन योजना लागू होने के बाद हुई थी, लेकिन भर्ती के लिए विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पहले निकाला गया था।

देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त करते हुए एक अप्रैल 2005 से नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई थी। कुछ अधिकारी ऐसे भी थे जिनकी भर्ती का विज्ञापन तो इसके पहले निकल चुका था, लेकिन उनकी ज्वाइनिंग इसके बाद हुई। केंद्र सरकार ने इसके आधार पर आदेश जारी करते हुए राज्यों को भेजा था कि वे अपने यहां भी इसे लागू कर सकते हैं। इसके आधार पर उत्तर प्रदेश में इसे लागू करने का फैसला किया गया। इसके लिए कटऑफ डेट 28 मार्च 2005 से पहले की रखी गई।

नियुक्ति विभाग ने कुल 65 पीसीएस अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। अर्चना ओझा, अंजूलता, देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार सरोज, वंदिता श्रीवास्तव, दयानंद प्रसाद, शैलेंद्र चौधरी, देवेंद्र प्रताप, रेशमा सहाय, अनुराग सिंह, प्रियंका चौधरी को पुरानी पेंशन का लाभ दिया गया है। अमित कुमार, राजेश कुमार सिंह, विनीत मिश्रा, आलोक कुमार वर्मा, नवीन प्रसाद, हिमांशु गौतम, बलराम सिंह, संतोष कुमार ओझा, अरविंद कुमार तृतीय, चंद्रकांता, रामकुमार, अमिताभ यादव आदि को दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।