खेल:लखनऊ के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, दूसरे दिन जीते नौ स्वर्ण पदक
Lucknow News - फोटो यूपी स्टेट सब जूनियर, कैडेट, जूनियर कराटे चैंपियनशिप दूसरे दिन गौतमबुद्ध नगर ने तीन

यूपी स्टेट सब जूनियर, कैडेट, जूनियर कराटे चैंपियनशिप दूसरे दिन गौतमबुद्ध नगर ने तीन व वाराणसी ने जीते दो स्वर्ण
लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ के खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट सब जूनियर, कैडेट, जूनियर कराटे चैंपियनशिप के दूसरे दिन नौ स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा। गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ियों ने तीन और वाराणसी के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी की देखरेख में कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा चौक स्टेडियम स्थित लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे दिन लखनऊ के वेदांत सिंह, विवान आहूजा, इशिता, रूद्र आहूजा, साहिल यादव, अरहम खान, अनंत कुमार, अग्रिम दक्ष व अंश लोधी ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।
लखनऊ ने दूसरे दिन नौ स्वर्ण, एक रजत व चार कांस्य पदक जीते। अब तक 14 स्वर्ण, 3 रजत व 7 कांस्य सहित कुल 24 पदक के साथ तालिका में सबसे आगे चल रहा है। दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर ने 3 स्वर्ण, 4 रजत व 4 कांस्य और वाराणसी ने 2 स्वर्ण, 2 रजत व 2 कांस्य पदक जीते।
आज खेले गए मुकाबलों के परिणाम
कैडेट बालक कुमिते (70 किग्रा से अधिक) में कानपुर के आर्यन शर्मा ने स्वर्ण, प्रयागराज के नरेंद्र ने रजत एवं गाजियाबाद के कुशाग्र व बांदा के अंशुमान ने कांस्य पदक जीते। जूनियर बालक कुमिते (50 किग्रा से कम) में लखनऊ के वेदांत सिंह ने स्वर्ण, लखनऊ के यश सिंह ने रजत एवं बलिया के आदर्श तिवारी व प्रयागराज के सुजांत यादव ने कांस्य पदक जीते। जूनियर बालक कुमिते (61 किग्रा से कम) में लखनऊ के विवान आहूजा ने स्वर्ण, गौतमबुद्ध नगर के अजीत ने रजत एवं वाराणसी के सुजीत प्रताप सैनी व क्षितिज कुमार ने कांस्य पदक जीते। कैडेट बालिका कुमिते (61 किग्रा से कम) में लखनऊ की इशिता ने स्वर्ण, अलीगढ़ की लक्षिता ने रजत एवं गौतमबुद्ध नगर की दिव्यांशी व कानपुर की सिद्धि ने कांस्य पदक जीते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।