116 Complaints Resolved in Maharajganj Police and Land Grievance Day डीएम-एसपी ने थाने पर सुनी पीड़ितों की शिकायत, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj News116 Complaints Resolved in Maharajganj Police and Land Grievance Day

डीएम-एसपी ने थाने पर सुनी पीड़ितों की शिकायत

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भूमि व पुलिस से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 27 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
डीएम-एसपी ने थाने पर सुनी पीड़ितों की शिकायत

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भूमि व पुलिस से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए शनिवार को सभी थानों पर आयोजित समाधान दिवस में कुल 116 मामले आए। इसमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

भिटौली संवाद के अनुसार डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने शनिवार को भिटौली थाना के समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने शिकायतों पर सुनवाई किया। डीएम व एसपी के सामने चौदह फरियादी अपनी शिकायत लेकर आए थे। इसमें से मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देश दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र के अलावा सभी एसआई व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

घुघली संवाद के अनुसार समाधान दिवस में 13 मामले आए। इसमें से एक का निस्तारण हुआ।

एसडीएम सदर रमेश कुमार ने भूमि से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व टीम को मौके पर जाकर गुण-दोष के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि शेष शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। फरेंदा संवाद के अनुसार एसडीएम मुकेश कुमार व सीओ दीपशिखा वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में पांच शिकायतें आई थी। इसमें से सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार पाठक, चौकी प्रभारी गंगाराम यादव, राजस्व निरीक्षक उपेन्द्र तिवारी,आशा प्रसाद, सोनालिका प्रसाद, प्रियंका पटेल मौजूद रहीं।

पुरन्दरपुर संवाद के अनुसार प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित समाधान दिवस में 12 मामले आए। सभी मामलों के निस्तारण के लिए टीम मौके पर भेजी गई। कोल्हुई संवाद के अनुसार समाधान दिवस में आए नौ शिकायतों में से तीन का निस्तारण किया गया। एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि शेष छह शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व की टीम को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर एसआई राहुल यादव,अंजनी कुमार, लेखपाल गौरव सिंह, शांत विजय सिंह, बलराम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।