डीजे पर डांस को लेकर मारपीट, पुलिस के पहरे में शादी
Maharajganj News - पिपरा परसौनी गांव में द्वारपूजा के दौरान डीजे पर डांस को लेकर घरातियों और बारातियों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। इस घटना में कई लोग घायल हुए। पुलिस ने तीन घरातियों को गिरफ्तार...

कोल्हुई, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के पिपरा परसौनी गांव में द्वारपूजा के दौरान डीजे पर डांस करने की बात को लेकर कहासुनी के बाद घरातियों व बारातियों में मारपीट शुरू हो गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोल्हुई पुलिस तीन घरातियों को पकड़ थाने पर ले गई। मामला शांत कराने के बाद पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी हुई। नौतनवा थाना क्षेत्र के रामनगर से कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा परसौनी में बारात आई हुई थी। बाराती बैंडबाजा की धून पर थिरकते हुए द्वारपूजा कराने पहुंचे। द्वारपूजा के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर घराती व बराती आपस मे भीड़ गए।
दोनों पक्ष के कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष को समझाकर मामला शांत कराई। घराती पक्ष के तीन आरोपितों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई। मारपीट के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। एसओ आशीष सिंह ने बताया कि बारात में उपद्रव करने वाले तीन लोगों को पकड़ा गया है। उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।