मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा धोबिनिया टोला में पांच

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा धोबिनिया टोला में पांच अप्रैल को मामूली बात को लेकर पट्टीदारों की पिटाई से घायल गोविंद राजभर (35) की इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गई। इसको लेकर गांव में आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल तैनात की गई है। शाम तक पोस्टमार्टम के बाद शव गांव नहीं पहुंचा था। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। युवक की मौत के बाद पुलिस घटना से जुड़े अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
डोमा धोबिनिया टोला निवासी गोविंद राजभर और उसके पट्टीदारों के बीच मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। इस बीच पट्टीदारों ने गोविंद और उसके भाई को लाठी डंडा से पिटाई कर दी। घायल हालत में उसे इलाज के लिए निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। इधर गांव में इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
एसओ गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि मारपीट के मामले में ग्राम डोमा धोबिनिया टोला निवासी गणेश राजभर, सुरेश, रमेश और गोलू के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है। इस मामले को कुछ लोग तूल दे रहे हैं। गांव में पुलिस बल तैनात की गई है। शांति व्यवस्था कायम है। इस घटना से जुड़े लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।